एनडीपीएस एक्ट का फरार इनामी आरोपी प्रयागराज जेल से गिरफ्तार

The absconding bounty accused of NDPS Act arrested from Prayagraj Jail
एनडीपीएस एक्ट का फरार इनामी आरोपी प्रयागराज जेल से गिरफ्तार
सतना एनडीपीएस एक्ट का फरार इनामी आरोपी प्रयागराज जेल से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। ढाई लाख के कफ-सिरप की तस्करी में 8 माह से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी को धारकुंडी पुलिस ने प्रयागराज जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर  गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड मंजूर कराई है। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि 19 जुलाई 2021 को धारकुंडी आश्रम घाट के पास कार क्रमांक यूपी ५३ डीएम- ९९२९ पलट गई थी, जिसकी डिग्गी से 2 लाख 54 हजार का कफ सिरप बरामद हुआ था, मगर तब कोई पकड़ में नहीं आया था। लिहाजा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा ८बी, २१, २२ तथा ५/१३ एमपीडीसी एक्ट एवं धारा २७९ आईपीसी का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की गई। 
ड्राइवर से मिला था मुख्य आरोपी का नाम —-
कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के जरिये ड्राइवर चांद बाबू निवासी कौशाम्बी, उत्तरप्रदेश को तीन माह बाद गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में खुलासा किया था कि हिस्ट्रीशीटर परवेश उर्फ आशुतोष उर्फ सोनू पुत्र रवीन्द्रनाथ तिवारी 37 वर्ष, निवासी सलेम सराय, थाना घूमनगंज, जिला प्रयागराज (यूपी) के साथ सिरप की खेप लेकर सतना जा रहा था, तभी गाड़ी पलट गई थी। इस खुलासे पर अपराध में आशुतोष को नामजद कर 5 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक की तरफ से घोषित कर दिया गया। 
कफ सिरप की तस्करी में ही यूपी पुलिस ने पकड़ा —-
आरोपी आशुतोष तिवारी के खिलाफ प्रयागराज के कई थानों में हत्या की कोशिश और एनडीपीएस एक्ट के अपराध दर्ज हैं, उसे बीते 9 मार्च को यूपी पुलिस ने कफ सिरप की तस्करी के ही मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  था। वहीं धारकुंडी पुलिस को भी इस कार्रवाई से अवगत कराया था, जिस पर थाना प्रभारी ने जिला न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट प्राप्त कर प्रयागराज जेल में प्रस्तुत किया और गिरफ्तारी कर गुरूवार को सतना लाते हुए एक दिन की रिमांड मंजूर कराई। अब उससे पूछताछ कर सिरप की खेप मंगाने और स्थानीय स्तर पर बिक्री करने वालों तक पहुंचने के  प्रयास किए जाएंगे। 

Created On :   1 April 2022 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story