जमीनी विवाद में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

The absconding accused of murder arrested in a land dispute
जमीनी विवाद में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
जमीनी विवाद में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क बालाघाट। 26 सितंबर की सुबह चांगोटोला थाना अंतर्गत घुनाड़ी में जमीनी विवाद में वृद्ध लालसिंह कुमरे की हत्या के फरार आरोपी 45 वर्षीय कारू उर्फ रूपचंद पिता अंतराम धुर्वे को चांगोटोला पुलिस ने घेराबंदी कर बमुश्किल जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस ने आज 28 सितंबर को न्यायालय में पेश कर माननीय न्यायालय के निर्देश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है।
गौरतलब हो कि आरोपी और मृतक न केवल आपस में रिश्तेदार थे अपितु बल्कि पड़ोसी भी थे। जिनके बीच जमीनी विवाद को लेकर मनमुटाव बना रहता था। 26 सितंबर को घर के सामने बैठे लालसिंह पर आरोपी कारू उर्फ रूपचंद ने पीछे से गर्दन के पास हमला कर दिया था। जिससे लालसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सुबह-सुबह गांव में अपाहिज लालसिंह की हत्या ने गांव में सनसनी मचा दी थी। हत्या से हर कोई हतप्रभ था, वहीं घटना के बाद से आरोपी कारू उर्फ रूपचंद धुर्वे फरार हो गया था।
बताया जाता है कि लालसिंह कुमरे द्वारा दी गई जगह पर मकान बनाकर रहे आरोपी कारू उर्फ रूपचंद और जमीन देने की मांग करता रहता था। जो लालसिंह को स्वीकार नहीं था, इसी को लेकर आरोपी का लालसिंह से पारिवारिक विवाद होता रहता था और दोनो के बीच मनमुटाव था। हालांकि कभी विवाद इतना नहीं बढ़ा कि उसके लिए किसी को थाने जाना पड़े लेकिन हमेशा आरोपी चाहता था कि लालसिंह उसे और जमीन दे। 26 सितंबर की सुबह लगभग 8 बजे जब लालसिंह अपने घर के सामने बैठा था, इस दौरान ही आरोपी कारू उर्फ रूपचंद ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के हमले से वृद्ध लालसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी घटना के बाद फरार होकर जंगल में छिप गया था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद चांगाटोला पुलिस ने शव बरामद कर पंचनाम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। जबकि मामले में मृतक के पुत्र की शिकायत पर आरोपी कारू उर्फ रूपचंद धुर्वे के खिलाफ 302, 201 का मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और एडीएसपी बालाघाट एवं बैहर के निर्देशन में थाना प्रभारी कृपालशाह टेकाम के नेतृत्व में चांगोटोला पुलिस की पृथक-पृथक टीम गठित कर घटना के बाद से फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और उसके, होने के चिन्हित स्थानो पर आरोपी को पकडऩे लगातार चांगोटोला पुलिस दबिश दे रही थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को गांव से लगे जंगल में खोजा, जहां से बमुश्किल उसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर चांगोटोला पुलिस ने खेत में छिपाकर रखे गये हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून लगी आरोपी की बनियान को बरामद किया है। जिसमें संपूर्ण कार्यवाही उपरांत पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में चांगोटोला थाना प्रभारी कृपालशाह टेकाम, उपनिरीक्षक, चंद्रप्रकाश अहिरवार, दुर्गाप्रसाद पटेल, आरक्षक बसंत बघेल, जितेन्द्र बिसेन, मुकेश उईके, चंद्रभान रघुवंशी, संजू शिववंशी, अनिल हेडाउ, वीरेन्द्र लोधी, कृष्णकांत उपाध्याय, विनोद यादव, कृष्ण कुमार यादव, ओमप्रकाश बघेल, सोहन मर्सकोले, कपिल बादशाह, केशव सनोडिया, दीपक चौके, राजेश जंघेला, दुलीराम मसराम, सैनिक योधराज पटले, रमेश हरिनखेड़े, चितेश्वर राहंगडाले का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   29 Sept 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story