आंदोलन का समर्थन करने वाले भारत रत्नों के ट्वीट की जांच कराएगी ठाकरे सरकार

Thackeray government will investigate tweet of Bharat Ratna against the movement
आंदोलन का समर्थन करने वाले भारत रत्नों के ट्वीट की जांच कराएगी ठाकरे सरकार
आंदोलन का समर्थन करने वाले भारत रत्नों के ट्वीट की जांच कराएगी ठाकरे सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रेटी द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर उन्हें जवाब देने वाली देश की सुप्रसिद्ध हस्तियों के ट्वीट की महाराष्ट्र सरकार जांच कराएगी। प्रदेश कांग्रेस की मांग पर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई पुलिस के गुप्तचर विभाग को यह जिम्मेदारी सौपी है। भारत रत्न लता मंगेशकर व सचिन तेंदुलकर सहित कई भारतीय सेलिब्रेटी के ट्वीट की जांच के आदेश की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ऑनलाइन एप के माध्यम से गृहमंत्री देशमुख को अपना ज्ञापन सौपा। इसके बाद गृहमंत्री ने मामले की जांच गुप्तचर विभाग से कराने का ऐलान किया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गृहमंत्री देशमुख फिलहाल क्वारेंटाइन में हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सावंत ने कहा कि किसानों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों द्वारा किए ट्वीट के प्रतिउत्तर में खेल व फिल्म जगत के लोगों द्वारा किया ट्वीट सत्ताधारी दल के दबाव में किया जान पड़ता है। हम चाहते हैं कि इस बात की जांच हो कि कहीं भाजपा के दबाव में तो यह ट्वीट नहीं किए गए हैं, क्योंकि इन ट्वीट की भाषा शैली एक जैसी है। सावंत ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और बैटमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का ट्विट शब्दशः एक जैसे हैं। इसलिए इन राष्ट्रीय हिरो के भाजपा कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत में सावंत ने कहा कि देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठ रही है। क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ किए ट्वीट के जवाब में खेल व फिल्म जगत की कई हस्तियों ने ट्वीट किए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने विचार व्यक्त करने के अधिकार हैं। लेकिन यह किसी के दबाव में किए गए हैं तो इसका विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत से ट्वीट में "Amicable" शब्द समान था। अभिनेता सुनिल शेट्टी द्वारा किए ट्विट में मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष हितेश जैन का उल्लेख था। इस लिए इसकी जांच जरुरी है। सेलिब्रेटी किसी दबाव में हैं तो इन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए।         

सचिन-लता की जांच पर भड़की भाजपा 

अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों को जवाब देने वाली स्वदेशी हस्तिय़ों में शामिल भारत रत्न सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर व पूर्व क्रिकेट भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की जांच पर भाजपा ने कड़ी नाराजगी जताई है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि भारत रत्नों की जांच घृणित व अत्यधिक अपमानजनक है। फडणवीस ने कहा कि ‘अब कहां गई मराठी स्वाभिमान की बातें। कहां गया महाराष्ट्र धर्म।’ उन्होंने कहा कि हमें पूरे देश में एसे ‘रत्न’ नहीं मिलेंगे जो भारत रत्न के खिलाफ जांच के आदेश देते हैं। यह सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कराने की बात कह रही जो देश के लिए मजबूती से आवाज बुलंद करते हैं। 

देशमुख के दिमाग को हुआ कोरोनाॽ

भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने गृहमंत्री के निर्देश की आलोचना करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कोरोना गृहमंत्री अनिल देशमुख को हुआ है या उनके दिमाग कोॽ भाजपा विधायक ने कहा कि देश की जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी। 

इन हस्तियों ने किया था ट्वीट 

अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर देश की नामचिन हस्तियों लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, सायना नेहवाल, अनिल कुंबले, अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी ने ट्विट कर उन्हे जवाब दिया था।   

 

Created On :   8 Feb 2021 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story