सनगांव खेत परिसर में जंगली सूअरों का आतंक, हमले में किसान घायल

Terror of wild boars in Sangaon farm complex, farmer injured in attack
सनगांव खेत परिसर में जंगली सूअरों का आतंक, हमले में किसान घायल
आसेगांव सनगांव खेत परिसर में जंगली सूअरों का आतंक, हमले में किसान घायल

डिजिटल डेस्क, आसेगांव। आसेगांव पुलिस थाने के ग्राम सनगांव में खेत में काम कर रहे एक किसान पर जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सनगांव निवासी 70 वर्षीय किसान मनोहरआप्पा सदाशिवआप्पा पातुरकर खेत में काम के लिए गए थे की इसी दौरान अचानक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया । इस हमले में वे गंभीर रुप से घायल हो गए । उनके शोर मचाने पर आसपास के खेतों से लोग दौड़कर आए और उन्हें जंगली सूअर के चंगुल से छूड़ाकर घर पहुंचाया । उन्हें उपचारार्थ वाशिम जिला चिकित्सालय भेजा गया यहां प्रथमोपचार के बाद उन्हें आगे के उपचारार्थ निजी अस्पताल भेजा गया है । इन दिनों खरीफ मौसम समीप होने से किसान खेतों में रहते है । उक्त घटना के बाद सनगांव परिसर के किसानों में जंगली जानवरों के कारण दहशत का माहोल देखने को मिल रहा है । परिसर के किसानों ने जंगली जानवरों के हमले और उनके कारण फसलों की होनेवाली बर्बादी टालने हेतु वनविभाग से उचित नियोजन करने की गुहार लगाई है ।

Created On :   21 Jun 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story