कापशी परिसर में चोरों का आतंक ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Terror of thieves in Kapshi campus, villagers submitted memorandum to SP
कापशी परिसर में चोरों का आतंक ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
कापशी रोड़ कापशी परिसर में चोरों का आतंक ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, कापशी रोड़. पातूर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले कापशी समेत अन्य गांवों में चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है। जिससे इस गांव के लोगों में चोरों डर बस गया है। चोरों के आंतक से परेशान नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है। पातुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कापशी में तथा इस परिसर के गांवों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। अब चोरों ने किसानों को भी परेशान करना शुरूकर दिया है। किसानों के खेतों में से विभिन्न प्रकार की कीमती और बहुउपयोगी सामग्री चोर पार कर रहे हैं। किसानों के खेत में स्थित कुएं में मोटर पंप केबल पाईप स्पिंकलर आधी साहित्य तथा मवेशियों की चोरी हो रही है। इस बारे में पातुर पुलिस थाने में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस अनदेखी कर रही है। जिससे चोरों का मनोबल बढ़ रहा है। चोरों पुलिस का कोई डर ही नहीं रहा है। पुलिस की अनदेखी और चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान नागरिकों ने जिला पुलिस से शिकायत कर इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने और चोरों का बंदोबस्त करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते पूर्व सरपंच राजेश डोंगरे, विवाद मुक्त समिति के अध्यक्ष गणेश यादव, पूर्व  तंटामुक्ति अध्यक्ष अजबराव तायडे, समाधान इंगले, संजय रमेश केवट, अनिकेत थोरात,  बालू डिवरे, वैभव डिवरे, अंबादास जाधव,दिनेश उमाले, राष्ट्रपाल इंगले, संदीप केवट, अभिजीत संजय चतरकर, गणेश केवट, राजेश  केवट, संजय रघुनाथ केवट, मंगेश  चऱ्हाटे आदि उपस्थित थे।

Created On :   22 Dec 2022 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story