जिले में कुत्तों का आतंक, एक माह में 889 नागरिकों पर हुए हमले

Terror of dogs in the district, 889 civilians were attacked in a month
जिले में कुत्तों का आतंक, एक माह में 889 नागरिकों पर हुए हमले
अकोला जिले में कुत्तों का आतंक, एक माह में 889 नागरिकों पर हुए हमले

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले भर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नागरिक कुत्तों के कांटने का शिकार भी हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशाासन खतरे से अंजान है। खास बात यह है कि कई बार कुत्ते बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह में डॉग बाइट के 889 मामले सामने आए हैं। इन सभी मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में किया गया। इनमें 277 महिला एवं 612 पुरुषों का समावेश है। मनपा क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में डॉग बाइट के काफी मामले सामने आ रहे है। आए दिन नागरिक कुत्तों के कांटने का शिकार हो रहे है। खास बात तो यह है कि अब हर जगह कुत्तों के बडे झुंड नजर आने लगे है। कुत्तों की संख्या पर संबंधित विभाग का नियंत्रण न होना तथा इसके लिए कोई उपाय योजनाएं न चलाए जाने का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड रहा है। अकोला जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में डॉग बाइट के 889 मामले आए हैं। मरीजों को एंटी रेबीज इंग्जेक्शन लगाया जा रहा है।

तुरंत इलाज आवश्यक

कुत्ते के काटे जाने के बाद अक्सर देखा जाता है कि गांवों के मरीज कई घंटे के बाद आते हैं। वे घाव पर पिसी हुई लाल मिर्च लगाकर आते हैं। इससे ठीक होने का खतरा कम तो घाव में इंफेक्शन होना खतरा अधिक होता है। कुत्ते या अन्य किसी जानवर के काटे जाने के बाद 72 घंटे के अंदर एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना चाहिए।
 

Created On :   3 Oct 2022 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story