- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- करकेली क्षेत्र में भालुओं का आतंक,...
करकेली क्षेत्र में भालुओं का आतंक, हफ्तेभर में दूसरा हमला
डिजिटल डेस्क, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और सामान्य वन मण्डल से जनपद मुख्यालय करकेली में वन्यप्राणियों की हलचल बढ़ गई है। बांधा रथेली, घंसू और भरहुत इलाके में मादा भालू और उसके बच्चे ने इलाके में जबरदस्त दहशत फैला रखी है। हफ्तेभर के भीतर दो लोग इनका शिकार बन चुके हैं। अच्छा रहा कि दोनों किसी तरह जान बचाने में सफल रहे।
दूसरी ओर जिम्मेदार वन अमला महज घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाकर औपचारिकता पूर्ण कर रहा है। ताजा मामला शनिवार शाम का है। सुबह राजेश बैगा (निवासी उजान) घर से खेत गया था। शाम को युवक काम निपटा वापस लौट रहा था, इतने में पास के नाले में मादा भालू और बच्चे ने हमला कर दिया। युवक ने किसी कदर जानवर को दूर भगाने में सफलता पाई और आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहों से मदद मांगी, तब जाकर भालुओं को जंगल में खदेड़ा गया।
Created On :   13 Aug 2017 9:11 PM IST