टेंट संचालक ने खुले छोड़े बिजली के तार, चपेट में आए बालक की मौत

Tent operator left open the electric wires, the child died in the grip
टेंट संचालक ने खुले छोड़े बिजली के तार, चपेट में आए बालक की मौत
छिंदवाड़ा टेंट संचालक ने खुले छोड़े बिजली के तार, चपेट में आए बालक की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई थाना क्षेत्र के बिलवा में मंगलवार को एक बालक को करंट लग गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल प्राथमिक शाला में चुनाव के लिए टेंट लगाया गया था। टेंट संचालक ने बालक के घर से विद्युत कनेक्शन लिया था। संचालक ने लापरवाही बरतते हुए विद्युत तार खुले छोड़ दिए। जिसकी चपेट में आने से बालक की मौत हो गई।
अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार बिलवा निवासी विक्की यादव ने बताया कि २४ जून को चुनाव के लिए प्राथमिक शाला में टेंट लगा था। टेंट संचालक सत्तार ने उसके घर से विद्युत कनेक्शन लिया था। चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद सत्तार विद्युत तार खुला छोड़कर चला गया। मंगलवार को घर पर खेल रहा बेटा ५ वर्षीय अंशुल करंट की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पानी में डूबने से बालिका मृत-
लावाघोघरी के मछेराटोला निवासी ३ वर्षीय सुमन पिता मनकलाल सीलू पानी में डूब गई थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को खेलते वक्त सुमन पानी की टंकी में जा गिरी। जब तक परिजनों की नजर उस पर पड़ती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   30 Jun 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story