आग में टेन्ट हाऊस जलकर खाक, लाखों की हानि

Tent house burnt down in fire, loss of lakhs
आग में टेन्ट हाऊस जलकर खाक, लाखों की हानि
बार्शिटाकली आग में टेन्ट हाऊस जलकर खाक, लाखों की हानि

डिजिटल डेस्क, बार्शिटाकली. कुछ दिन पहले ही  बार्शिटाकली में एक एक बैंक के इमारत को आग लगी थी। इस के बाद अब फिर एक बार बार्शिटाकली शहर आग से दहल उठा है। शनिवार तड़के शहर के श्याम टेन्ट हाउस में अचानक आग लगी और एक दुपहिया वाहन समेत टेन्ट हाउस में रखा हुई सभी सामग्री तथा जलकर खाक हो गई। इस घटना के लाखों रूपए की हानि होने का अंदेशा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बार्शिटाकली शहर के तेलीपुरा में  श्याम टेन्ट हाऊस के नाम से पंडाल डेकोरेशन का गोडाउन है। आज  शनिवारी तड़के इस टेन्ट हाउस को अचानक आग लग गई। सुबह सुबह पूरे परिसर धुआं फैल गया जिससे हडकंप मच गया। लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। चूंकि इस टेन्ट हाउस में पंडाल डेकोरेशन की सामग्री होने से आग तेजी से फैल गई। लोगों ने तुरंत दमकल की गाड़ी बुलवाई। लेकिन आग तेजी से भड़कने से कुछ ही पलों में टेन्ट हाउस में रखी पूरी सामग्री आग के चपेट आई और जलकर खाक हो गई। इस आग में टेन्ट हाउस के संचालक गणेश वाघमारे को लाखों का नुकसान हो गया है। इस घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी गई है। आग से हुए नुकसान का मुआवजा मिलने की मांग की जा रही है। चूंकि कुछ दिन पहले ही बार्शिटाकली शहर में आग की घटना हुई थी। कुछ ही दिनों के अंतराल में अब पुन: आग की घटना होने से शहर के लोगों में डर का माहौल है। 

आग लगी तो लगी कैसे?

बार्शिटाकली शहर में कुछ दिन के अंतराल में ही यह दूसरी आग है। टेन्ट हाउस की आग को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार इस टेन्ट हाउस में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। अक्सर गोड़ावून जैसी जगह पर शार्टसर्कीट के कारण आंग की संभावना बढ़ती है। लेकिन श्याम टेन्ट हाउस में अगर बिजली कनेक्शन नहीं है तो शार्टसर्कीट का सवालही पैदा नहीं होता। अगर ऐसा है तो आग लगी कैसे, इस तरह का सवाल लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।

 

 

Created On :   12 Jun 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story