- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- दो समुदाय के बीच मारपीट होने से...
दो समुदाय के बीच मारपीट होने से गाँव मे तनाव का माहौल
डिजिटल डेस्क, नरही।स्थानीय थाना क्षेत्र के भरौली गांव में दो समुदाय के बीच मारपीट होने से तनावपूर्ण स्थिति कायम हो गई।मौके पर रात में ही नरही थाना चितबड़ागांव थाना फेफना थाना सहित सीओ सदर ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।
ज्ञात हो की भरौली गांव के कुछ लोग अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो बनवाकर अपने घर लौट रहे थे रास्ते में बालू गिरा हुआ था जिसकी वजह से रास्ते में दिक्कत हो रही थी।बालू के बगल में एक बाइक खड़ी थी जिसको गाड़ी सवार लोगों ने रास्ते से हटाकर साइड कर दिया इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हो गई मामला गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। दोनो पक्षों से जमकर लाठी डंडे और ईट पत्थर चले जिसमे एक पक्ष से पंकज पीयूष 29 वर्ष,विवेक चौधरी 24 वर्ष,प्रेम पीयूष 27 वर्ष और कालीचरण 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से अमजद 25 वर्ष मोहम्मद अली 28 वर्ष रहीम 20 वर्ष और जहाना खातून 52 वर्ष भी घायल हो गए। मामला दो समुदायों के बीच होने की वजह से रात में ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गए और मामले को संभाला दोनों पक्षों से घायल लोगों को पुलिस रात में ही थाने लेकर चली आई और उनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पर कराया। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है पूरे मामले में दोनों पक्षों से तहरीर दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर पीड़ितों का मेडिकल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Created On :   18 May 2022 6:53 PM IST