दस वर्ष बाद पुलिस बरामद कर सकी एक करोड़ की मूर्ति, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क कटनी। दस वर्ष पूर्व बाकल क्षेत्र के राजा सलैया से भगवान कृष्ण की मूर्ति चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से मूर्ति भी बरामद कर ली गई है। 24 किलोग्राम वजन की अष्टधातु की इस मूर्ति की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी अनुसार वर्ष 2010 में राजा सलैया स्थित 200 वर्ष पूराने मंदिर से भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की थी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगे थे। मुखबिर से सूचना मिली की दमोह के चिरई निवासी विक्रम लोधी ने मूर्ति चुराया है। एसपी ललित शाक्यवार के निर्देश पर बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति ने टीम के साथ दमोह जाकर संदेही विक्रम लोधी से पूछताछ की जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2009 में अपने फूफा के साथ राजा सलैया स्थित नानी के घर आया था। यहां उसके फूफा उसे मंदिर दर्शन कराने ले गए थे जहां उन्होंने बताया कि यह मूर्ति अष्टधातु की है और लाखों रुपए कीमती है। इसके बाद आरोपी ने मूर्ति चुराने का प्लान बनाया और वर्ष 2010 में अपने फूफा के लडक़े संजय लोधी के साथ मिलकर मूर्ति चोरी कर लिया था। मामले की भनक लगने पर फूफा इंद्रकुमार ने थाने में सूचना दी थी जिस पर आरोपी ने भेड़ाघाट से खरीदी गई संगमरमर की मूर्ति पुलिस को दिखा दी और खुद को निर्दोष साबित कर लिया था। आरोपी ने चोरी की गई मूर्ति अपने घर की आलमारी में छिपा कर रखा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसकी बताई निशानदेही से मूर्ति बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मूर्ति का वजन 24 किग्रा है और पुरातत्व विभाग ने मूर्ति 18वीं शदी का होना बताया है। इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है। एसपी ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   26 Aug 2020 10:21 PM IST