स्कूल जा रहे दस वर्षीय छात्र को बस ने कुचला - मौत, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

Ten-year-old student going to school crushed by bus - death, angry villagers jammed
स्कूल जा रहे दस वर्षीय छात्र को बस ने कुचला - मौत, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम
स्कूल जा रहे दस वर्षीय छात्र को बस ने कुचला - मौत, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

डिजिटल डेस्क सीधी। आज यहां एक बस चालक ने दस वर्षीय छात्र को उसके घर के सामने कुचलकर मौत की नींद सुला दिया । बस सवारियां बैठाने के लिए रूकी हुई थी और तभी उक्त बालक घर से निकला था । मृतक जब सड़क पार कर रहा था तभी बस चालक ने तेजी से बस आगे बढ़ा दी जिससे बालक बस के चके के नीेचे आ गया और उसकी मौत हो गई । घटना अमिलिया थाना के सुड़वार गांव की है। पुलिस के काफी समझाइस के बाद नाराज ग्रामीण माने तब कहीं जाकर 4 घंटे बाद मार्ग बहाल हो सका। 
सुबह की है घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चौहान बस सर्विस क्रमांक एमपी 53 पी 0693 रोजाना की तरह आज भी अमिलिया से सीधी की ओर जा रही थी। सुबह करीब 8:30 बजे बस सुड़वार गांव में यात्रियों को बैठाने के लिए रुकी थी। बस के रुकने पर 10 वर्षीय छात्र सुजल पटेल पिता राजेश पटेल निवासी सुड़वार अपने घर से निकलकर डीएस पब्लिक स्कूल कडिय़ार जा रहा था। उसके सड़क पार करते समय ही लापरवाहीपूर्वक खड़ी बस को चालक द्वारा आगे बढ़ा दिया गया। जिससे सुजल का सिर बस के चक्के की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। यह स्थिति देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया जिसकी सूचना बस में सवार यात्रियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाईस देने के बाद बस में तोड़ फोड़ तो करना शांत कराया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण जन सड़क पर छात्र का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि चालक शराब के नशे में था जिस वजह से यह हादसा हुआ। प्रशासन उस पर तत्काल कर्यवाही करे। यह घटना कमर्जी-अमिलिया मार्ग के सुड़वार गाँव में होने से करीब 4 घंटो तक मार्ग में आवागमन ठप्प रहा।  
एसपी, कलेक्टर को बुलाने पर अड़े रहे ग्रामीण
घटना एवं चक्काजाम लगने की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी के निर्देश पर घटनास्थल पर अमिलिया के साथ ही समीपी कमर्जी एवं बहरी थाना की पुलिस भी पहुंची और ग्रामीणों को चक्काजाम खत्म करने की समझाइस देना शुरू किया गया। मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग थी कि घटनास्थल पर कलेक्टर एवं एसपी आएं उनसे चर्चा के बाद ही चक्काजाम खत्म किया जाएगा। चक्काजाम खत्म न होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले को भेजा गया। अधिकारियों की समझाईस के बाद ग्रामीण अड़े हुए थे कि  बस मालिक को बुलाया जाय और दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जाय। एएसपी सुश्री पटले द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की समझाइस देने के बाद दोपहर करीब दो बजे चक्काजाम खत्म हुआ।
 

Created On :   15 Nov 2019 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story