- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- तालाब में डूबा किशोर, घटना से गाँव...
तालाब में डूबा किशोर, घटना से गाँव में पसरा मातम
डिजिटल डेस्क कटनी। स्लीमनाबाद थानांतर्गत ग्राम टिकरिया में तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई। बालक तीन बहनों का इकलौता भाई था। घर का चिराग बुझने से उसके परिजन मातम मना रहे तो वहीं गांव में सनसनी फैली हुई थी। पुलिस ने मृतक का शवपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग प्रकरण दर्ज किया है। घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार टिकरिया निवासी गोपाल ङ्क्षसह गौंड़ का पुत्र मनीष सिंह (13), मंगलवार की सुबह 10 बजे मवेशी छोडऩे गया हुआ था। देर शाम तक जब किशोार वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोज खबर लेना शुरू किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन परिजन फिर बालक की तलाश कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने गांव के ही समीप स्थित तालाब के बाहर बालक के कपड़े व चप्पल पड़ी होने की जानकारी दी। बालक के पिता गोपाल सिंह ने सूचना थाने में दी जिसके बाद पुलिस और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से तालाब के अंदर किशोर की तलाश शुरू की गई और अंतत: उसका शव पाया गया। मनीष अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसके अलावा तीन बहनें और थीं। मृतक सबसे छोटा था। घटना से परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मर्ग प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।
नहाने गई किशोरी तालाब में डूबी-
वहीं बरही थाना क्षेत्र के ग्राम बरमानी में भी एक किशोरी के तालाब में डूबने से मौत की घटना प्रकाश में आई है। 25 अगस्त को बरमानी निवासी रेशमा पिता राकेश सिंह गौंड़ (15), गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने के लिए गई थी। नहाते समय बालिका गहरे पानी में चली गई जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्चों से जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और बालिका के शव को ढूंढऩे की कवायद शुरू की गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और लाश को पानी से बाहर निकलवाने उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मर्ग प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया है।
Created On :   26 Aug 2020 10:11 PM IST