तेदुआ ने किया मवेशियों का शिकार दो की मौत, एक घायल

Tedua killed cattle, two injured, one injured
तेदुआ ने किया मवेशियों का शिकार दो की मौत, एक घायल
तेदुआ ने किया मवेशियों का शिकार दो की मौत, एक घायल


डिजिटल डेस्क बालाघाट। वन परिक्षेत्र उत्तर सामान्य लामता के चमरवाही मे बीती रात वन्य प्राणी तेदुआ ने अलग-अलग तीन घरों में धावा बोलकर तीन मवेशियों का शिकार कर लिया, जिससे दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक चमारवाही में तेदुआ ने हमला कर दिया। बीती रात मे यह हमला तस हुआ जब सभी लोग सो रहे थे। गांव में सूनसान पन के साथ सन्नाटा पसरा हुआ था। इसी सुनसान पन का फायदा उठाकर तेदुआ ने देर रात में धावा बोल दिया। एक-एक कर तीन जगह घर मे धावा बोलकर मवेशियों का शिकार किया और जब ग्रामीणों की आहट हुई तो भाग गया। तेदुआ के हमले से एक बछड़े व एक बकरी की मौत हो गई। वहीं एक बकरी घायल हो गई। जिसकी सूचना आज दिनांक 31/05/2020 को उत्तर सामान्य लामता परिक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी एन.एस.काकोडिया को दी गई। जो मय स्टाफ के दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायल के उपचार हेतु चिकित्सक की व्यवस्था की और मृतक मवेशियों का पचनामा करा कर पीएम की कार्यवाही करवाई गई। साथ ही मुवावजा के प्रकरण तैयार कर शीघ्र सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत चमरवाही ग्राम में घुसकर तेंदुआ द्वारा घर के अंदर से एक बछड़ा व, बकरी को मार दिया गया तथा एक बकरी को घायल किया गया है। जिसमे घायल का इलाज जारी है ।  गांव के दीपक घुसकर तेंदुआ द्वारा 3 वन्य प्राणियों के शिकार किए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है साथ ही उन्होंने वन विभाग से तेंदुआ को दूर खदेडऩे की भी अपील वन विभाग से की है वही वन परिक्षेत्र अधिकारी एन.एस.काकोडिय़ा ने ग्रामीणों को शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन प्रभावितों को मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री काकोडिया ने बताया कि जिन 3 किसानों की मवेशियों को शिकार किया गया उसमे मवेशी मालिको के नाम इस प्रकार है श्यामलाल कपूरचंद. रविशंकर पंचेश्वर और दयाशंकर पंचेश्वर शामिल है।

Created On :   31 May 2020 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story