शटल ट्रेन आरंभ करने के लिए रेल विभाग की ओर से तकनीकी जांच जारी

Technical investigation continues by Railway Department
शटल ट्रेन आरंभ करने के लिए रेल विभाग की ओर से तकनीकी जांच जारी
अकोट शटल ट्रेन आरंभ करने के लिए रेल विभाग की ओर से तकनीकी जांच जारी

डिजिटल डेस्क, अकोला. अकोट शटल ट्रेन आरंभ करने के लिए रेल विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। नांदेड के डीएमओ ने सभी तकनीकों की जांच के आदेश सम्बन्धित विभाग को जारी किए है। जिसके चलते सभी विभाग के अधिकारी अकोला से अकोट मार्ग के पटरियों समेत अन्य तकनीकों की जांच  रहे हैं। रेल विभाग की तत्परता को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि उक्त ट्रेन जल्द आरंभ हो जायेगी। बता दें कि इस मार्ग पर ट्रेन आरंभ करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। 

उत्तर भारत को जोड़ने के लिए अकोला अकोट का सड़क मार्ग यात्रियों के काफी समय तथा आर्थिक रूप से काफी लाभदायक था। लेकिनि गांधीग्राम पर बने पुलिया में दरार आने के कारण जिलाधिकारी ने इस मार्ग का यातायात बंद कर दिया है। जिससे वाहन चालक तथा अन्य लोगों को अकोट पहुंचने के लिए काफी लंबी दूरी तय कर पहुंचना पड़ रहा है। यह मार्ग काफी लंबा होने के कारण वाहन चालकों को अतिरिक्त रूपए तथा समय जा रहा था। जिससे बंद पड़ी अकोला अकोट शटल ट्रेन आरंभ करने की मांग की जा रही थी। बता दें कि इस मार्ग की पटरियों में बदलाव कर मीटरगेज से ब्राडगेज में किया गया है। विगत दो वर्ष पूर्व इस पर ट्रायल भी लिया गया था। लेकिन इस मार्ग पर ट्रेन अारंभ नहीं की गई थी, किंतु अकोला अकोट सड़क मार्ग बंद होने के कारण ट्रेन आरंभ करने की मांग जोर पकड़ने लगी थी।

नागरिकों की मांग को देखते हुए अकाेट, अकोला के विधायक तथा सासंद ने प्रदेश के गृहमंत्री तथा अकोला के पालकमंत्री व राज्य रेल मंत्री से मुलाकात शटल ट्रेन आरंभ करने की मांग की गई थी। इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए सम्बन्धित विभाग की ओर से नांदेड के डीओएम ने एक आदेश जारी करते हुए ट्रेन संचालन के लिए सभी जिम्मेदार विभाग को निर्देश देते हुए तकनीक की जानकारी लेकर ब्यौरा पेश करने के आदेश दिए। जिससे रेल विभाग की टीम ने अकोला से अकोट जाने वाले पटरियों की जांच मुहिम आरंभ कर दी है। रेल विभाग द्वारा दिखाई जा रही तत्परता के चलते यात्रियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस मार्ग पर शटल ट्रेन आरंभ हो जायेगी तथा उन्हें राहत मिलेगी। यह ट्रेन आरंभ जाने से यात्रियों के समय के अलावा पैसों की भी बड़ी बचत होगी। अब यात्रियों को केवल ट्रेन आरंभ होने की तिथी की राह देख रहे हैं। 

Created On :   7 Nov 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story