- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- स्वच्छता की पड़ताल कर रही दिल्ली से...
स्वच्छता की पड़ताल कर रही दिल्ली से आई QCI टीम
डिजिटल डेस्क दमोह। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए किए गए नपा के कार्य व दावों को जांचने के लिए एक बार फिर दिल्ली से क्यूसीआई की टीम नगर में आई है। दिल्ली से स्वच्छता पर सर्वे के लिए आए चार सदस्यी दल ने शुक्रवार को अपना सर्वे प्रारंभ किया। हालाकि अपनी नाक बचाने के लिए प्रयासरत नपा के कर्मचारी अधिकारी सर्वे टीम के कुछ सदस्यों के साथ मौजूद रहे और उन्हें अपने हिसाव से अपने कार्य दिखाने का प्रयास किया। हालाकि नपा के कार्य कितने सफल होते है यह सर्वे टीम की रिपोर्ट के साथ सामने आ ही जाएगा।39 वार्डो के सर्वे सहित लोगों का फीडबैक लेगें टीम के सदस्य ।
तीन दिन करेगें सर्वे
नगर में आई चार सदस्यी टीम तीन दिनों में नगर के सभी 39 वार्डो में सर्वे के तय किए गए मापदंडो के अनुसार जाचेगीं और उस आधार पर अपनी रिपोर्ट अपने विभाग को सौपेगीं। सर्वे के प्रमुख मापदंडो में वार्डो में शौचालय व खुले में शौच की स्थिति, सड़को व नालियों की सफाई, सूखा व गीला कचरे के निपटारे व उसके लिए रखे गए डस्टविन, कचरे का निपटारा सहित आम लोगों का इन व्यवस्थाओं के संदर्भ में फीडबैक लेगी। इस सभी बातों की सर्वे रिपोर्ट को ऑनलाईन विभाग को दिल्ली भेजा जाएगा जहां उस आधार पर फाईनल रिपोर्ट तैयार होगी। शुक्रवार को टीम ने नगर के दो वार्डो सिविल वार्ड 3 व 13 में अपना सर्वे कार्य किया जिसमें आम लोगों का फीडबैक भी शािमल था।नपा के कर्मचारी अधिकारी सर्वे टीम के कुछ सदस्यों के साथ मौजूद रहे और उन्हें अपने हिसाव से अपने कार्य दिखाने का प्रयास किया। नाक बचाने के लिए नपा के कर्मचारी अधिकारी प्रयासरत है।
इनका कहना है
हमारे द्वारा तीन दिन सभी 39 वार्डो में सर्वे का कार्य किया जाएगा और सभी वार्डो की सर्वे रिपोर्ट विभाग को दी जाएगी जो स्वच्छता का आधार तय करेगी।
विनोद वर्मा, सदस्य सर्वे टीम
Created On :   25 Nov 2017 1:09 PM IST