मां की तेरहवीं के दिन शिक्षक बेटे की रसिन बांध में डूबने से मौत

Teachers son dies due to drowning in Rasin Dam on mothers thirteenth day
मां की तेरहवीं के दिन शिक्षक बेटे की रसिन बांध में डूबने से मौत
सतना मां की तेरहवीं के दिन शिक्षक बेटे की रसिन बांध में डूबने से मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निशांत बिहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहने वाले शिक्षक उमेश कुमार गौतम पुत्र ऋषि कुमार गौतम (35) की उत्तरप्रदेश के रसिन बांध में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मूलत: चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना अंतर्गत रसिन निवासी उमेश की मां केशरिया देवी का विगत दिनों निधन हो गया था, जिनकी मंगलवार को तेरहवीं थी, लिहाजा वह अपने दो भांजों सत्यम (16) निवासी रायपुर-छत्तीसगढ़ और अमित (21) निवासी बरगढ के साथ पिंडदान करने रसिन बांध चले गए। इसी दौरान सत्यम फिसलकर पानी में गिर गया, उसे बचाने के लिए अमित भी कूद गया, मगर दोनों ही डूबने लगे। यह देखकर उमेश ने भी छलांग लगा दी। तीनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण दौडे और किसी तरह भांजों को तो बचा लिया, मगर तब तक उमेश गहराई में डूब चुके थे। यह खबर फौरन ही परिजन और पुलिस को दी गई, लिहाजा भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश प्रसाद गुप्ता गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और सर्चिंग शुरू कराई। लगभग 4 घंटे बाद तैराकों ने उमेश को बाहर निकाल लिया, पर तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक ---
पुलिस के मुताबिक उमेश गौतम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह कंपोजिट विद्यालय रायपुर-कल्याणगढ, थाना मानिकपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था। उनके परिवार में पत्नी पूनम, 9 वर्षीय बेटी और 6 वर्षीय बेटा है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। 13 दिन के अंदर मां और बेटे की असामयिक मौत से परिवार और गांव में भी मातम पसर गया है। उमेश की ससुराल राजेन्द्र नगर वार्ड नम्बर- 26 में स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद पांडेय के यहां थी।

Created On :   22 Jun 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story