- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रिसोद
- /
- संबंधितों पर कार्रवाई की मांग, जहर...
संबंधितों पर कार्रवाई की मांग, जहर पीने से हुई मौत
डिजिटल डेस्क, रिसोड़ | शाला प्रांगण में जहर पीने वाले शिक्षक की आखिर मृत्यु हो गई । अपने भाई को आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग मृतक के भाई ने पुलिस में दर्ज शिकायत में की है । रिसोड़ तहसील के एकलासपुर स्थित संस्था पर शिक्षक के रुप में कार्यरत हिंगोली जिले के जयपुर निवासी शिक्षक दीपक ज्ञानुबा मोरे (42) ने 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे शाला मैदान में ज़हर पी लिया था । उस समय उन्हें स्थानीय ग्रामीण चिकित्सालय में दाखिल किया गया जहां ये आगे के उपचार हेतु वाशिम भेजा गया । इसबीच गुरुवार 4 अगस्त को उपचार के दौरान शिक्षक की मृत्यु हो गई । मृत्यु पूर्व सुसाईड नोट में दीपक ने लिखा था कि वह एकलासपुर की एक निजी संस्था में काम करता था । शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक, कर्मचारी व जयपुर ग्रामपंचायत के 11 सदस्याें की मानसिक प्रताड़ता से त्रस्त होकर ज़हर पीकर आत्महत्या करने का उल्लेख भी सुसाईड नोट में किया । इस आधार पर मृतक के भाई राजेंद्र ज्ञानुबा मोरे ने रिसोड़ पुलिस में फरियाद दर्ज कराकर सम्बंधित अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है । इस प्रकरण में पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे शुरु कर दी है । पुलिस के लिए सुसाईड नोट अपराधियांे तक पहुंचने का एकमेव मार्ग होने की बात कही जा रही है । सुसाईड नोट में इस प्रकरण से सम्बंधित अपराधियों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है । लेकिन अब तक इन अपराधियों के नामों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली । पुलिस आगे की जांच कर रही है । मृतक शिक्षक दीपक मोरे एकलासपुर की एक संस्था की शाला पर शिक्षक के रुप में कार्यरत थे । मृतक दीपक मोरे पर हिंगोली जिले के सेनगांव पुलिस थाने में कुछ गंभीर अपराध दर्ज है और उस समय वह कुछ दिन पुलिस हिरासत में भी रहे । इस आधार पर संस्था ने उन्हें 4 माह के लिए निलंबित किया था । इस कारण वह मानसिक तनाव में होने की बात कही जा रही है । इसी के चलते उन्होंने ज़हर पी लिया ।
Created On :   5 Aug 2022 5:17 PM IST