- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में...
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में मना हर्षोल्लास पूर्वक शिक्षक दिवस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के छात्रों ने बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने कहा कि मैं साल में एक दिन खुद को छात्र के रूप में देखता हूं और इस दिन अपने गुरू को याद करता हूं। आज के युग में छात्रों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के करीब जाना पड़ेगा। शिक्षकों को जीवनवृत्त में सीखते रहना चाहिए और शिक्षार्थी के पास बहुत ही अच्छा प्रारूप होता है कि वो हर कदम में कुछ नया सीखे। वहीं इस मौके पर आइसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी (एजीयू) की निदेशक डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों को पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण करवाया। पहला- स्टूडेंट से पर्सनल बांड स्थापित करें, दूसरा- क्रिएटिव बने, तीसरा-स्किल डिवेलप करें और प्रतिवर्ष दो स्किल अवश्य सीखें, चौथा-हर महीने कम से कम एक पुस्तक पढ़ें और पांचवा- एक हॉबी अवश्य रखें।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने कहा कि गुरुओं का दायित्व है कि विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी लें। तभी विद्यार्थी अपने जीवन में पूरी तरह सफल हो पाएंगे। यह खुशी की बात है कि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सेवाओं में लगातार अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते आ रहे हैं।
इस अवसर पर छात्रों ने स्किट के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में शिक्षक की महत्ता को दर्शाया। साथ ही ये संदेश भी दिया कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपना चरित्र निर्माण भी करना चाहिए। छात्र किरण ने एकल नृत्य और छात्र रोशनी ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी। वहीं विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए कुर्सी दौड़, ताल से ताल मिला फिल्म का नाम बता और बैलून गेम आयोजित किए।
विश्वविद्यालय द्वारा बुक चैप्टर्स, रिसर्च पेपर पब्लिकेशन, स्पॉन्सर्ड प्रोजेक्ट्स, कंसलटेंसी प्रोजेक्ट्स, पेटेंट पब्लिकेशंस, पीएचडी गाइडेंस और स्टूडेंट एडमिशन्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की समस्त फैकल्टी व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   6 Sept 2022 3:35 PM IST