दिन दहाड़े शिक्षक को मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत- पुरानी रंजीश का मामला

Teacher shot in broad daylight, during treatment in hospital, case of old enmity
दिन दहाड़े शिक्षक को मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत- पुरानी रंजीश का मामला
भंडारा दिन दहाड़े शिक्षक को मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत- पुरानी रंजीश का मामला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। वाचनालय में स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की पुरानी रंजीश के चलते गोली मारने की वारदात संघ मुख्यालय के पास हेडगेवार चौक पर हुई। शनिवार दोपहर 3.30 बजे का मामला है, इसके बाद युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के दौरान वाचनालय में मौजूद अन्य युवाओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय के पास हुई इस घटना से दहशत है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने मौके पर जायजा लिया।

मृतक युवक का नाम गणेशपुर निवासी अतुल बालकृष्ण वंजारी (30) बताया जा रह है। वहीं आरोपी का नाम पवनी के पद्मा वार्ड निवासी गंगाधर नारायण निखाडे (42) है।

पवनी का रहने वाला गंगाधर निखाडे कुछ वर्षों पहले भंडारा के शहापुर स्थित एमआइटी कॉलेज में अस्थायी शिक्षक के रूप में कार्य करता था। वह अपनी पत्नी को लेकर गणेशपुर के अतुल बालकृष्ण वंजारी के घर में किराए से रहता था। इसी बीच अतुल व गंगाधर में विवाद हुआ था। यह विवाद पुलिस थाने तक जा पहुचा। इस प्रकरण में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी। गंगाधर मन ही मन में आहत था। उसने अतुल की हत्या करने का षडयंत्र रचा। 

कुछ दिनों पूर्व नागपुर से उसने बंदूक खरीदी थी। शनिवार सुबह भंडारा पहुंचा था। जहां उसने संघ मुख्यालय के सामने मौजूद स्वर्गीय अन्नाजी कुलकर्णी वाचनालय पहुचकर बंदूक से अतुल वंजारी के कंधे पर गोली मारी। इस दौरान वहां मौजूद अध्ययन कर रहे अन्य युवकों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी, गंगाधर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उधर घायल अतुल वंजारी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अतुल वंजारी ने दम तोड़ दिया। मामले की पड़ताल जारी है।

उच्च शिक्षित है आरोपी

पेशे से शिक्षक रहे गंगाधर नारायण निखाडे ने फीजिक्स में एमएससी की है। वो जाने माने महाविद्यालय में शिक्षक रह चुका है। साथ ही अध्यात्मिक संस्था से जुडा था। पुरानी रंजिश में उसने कानून हाथ में लेकर घटना को अंजाम दिया। 

Created On :   4 Sept 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story