शीतलहर : शिक्षक ने अपने वेतन से छात्राओं को वितरित किए जूते

teacher bought shoes for students from his salary for saving by cold
शीतलहर : शिक्षक ने अपने वेतन से छात्राओं को वितरित किए जूते
शीतलहर : शिक्षक ने अपने वेतन से छात्राओं को वितरित किए जूते

डिजिटल डेस्क दमोह। जिले के नजदीकी ग्राम हरदुआ मुलाकात में माध्यमिक शाला एक शिक्षक ने अपनी वेतन से अध्ययनरत शाला की छात्राओं को जूतों का वितरण किया इसके पीछे शिक्षक की सोच थी ठंड में छात्राएं नंगे पैर विद्यालय तक आती हैं जिससे उन्हें काफी कष्ट होता है। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने वेतन से सभी कक्षाओं की छात्राओं को जूते वितरित किए जूते पाकर छात्राएं काफी खुश नजर आई।
    इस संबंध में शाला के शिक्षक अनिल शुक्ला का कहना था कि  छात्राओं को हम नंगे पैर स्कूल में आते देखते थे तो हमें बड़ी पीड़ा होती थी साथ ही कुछ छात्राओं को खेलते वक्त चोट भी आई जिससे हमें लगा कि अध्ययन शाला की छात्राओं को जूते प्रदान किया जाना चाहिए और इसी सोच ने हमको यह कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष हमने गर्म बनियान भी वितरित की थी शिक्षक की इस पहल पर ग्रामीणों ने उन्हें ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा कहा है शिक्षक अनिल शुक्ला द्वारा व्यक्तिगत रूप से मदद करना एक सराहनीय कदम है।
बोर्ड पैटर्न से होंगी 9-11वीं की परीक्षाएं - दमोह। कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं आगामी एक फरवरी से प्रारंभ हो रही है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल न पेपर सेट करेगा और ना ही वितरित करेगा। इस बार लोक शिक्षण संचालनालय पेपर सेट करने से लेकर सभी स्कूलों में वितरण की जिम्मेदारी वहन करेगा। 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न से होंगी।
गौरतलब हो कि अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल ही 9वीं व 11वीं की परीक्षाओं के पेपर सेट ना केवल सेट करता था बल्कि उसे छपवाता भी था। इसके अलावा मंडल इन कापियों की जांच भी कराता था। मंडल ने इस बार इन कक्षाओं के पेपर सेट करने व छपाई न करने की जानकारी आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को भेजी थी। इसके बाद ही लोक शिक्षण संचालनालय ने स्वयं इन दोनों परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी है।

 

Created On :   6 Jan 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story