- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- 30 नवंबर तक लक्ष्य करें पूर्ण-...
30 नवंबर तक लक्ष्य करें पूर्ण- वाशिम जिलाधिकारी के निर्देश
डिजिटल डेस्क, वाशिम. केंद्र सरकार के जलशक्ति अभियान की कैच द रेन मुहिम का जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने सोमवार 10 अक्टूबर को वाकाटक सभागृह में सम्पन्न सभा में जायज़ा लिया। इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत व उपवनसंरक्षक शैलेश मीणा भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन मंे जिलाधिकारी शण्मुगराजन ने कहा कि विविध विभागों को इस मुहिम के अंतर्गत जो कार्य किए है, वह कार्य सम्बंधित पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। प्रत्यक्ष रुप से हुए कार्य और अपलोड किए गए कार्यों में तफावत नज़र न आएं। इसी प्रकार हो चुके कार्य आनलाइन आफलाइन भरे जाए। 30 नवंबर तक यह अभियान चलाया जाएंगा, इस कारण जो कार्य हो चुके हैं, उन्हें तत्काल पोर्टल पर अपलोड करें। जिन महकमों को जो काम पूर्ण किए जाने का लक्ष्य दिया गया है, वे आगामी 30 नवंबर तक उन्हें पूर्ण करें। जिन विभागों ने पेड़ लगाने का लक्ष्य पूर्ण नहीं किया, उनसे तत्काल पेड़ लगाकर अपना लक्ष्य पूरा करने की हिदायत भी उन्होंने दी। सहायक जिला जलसंधारण अधिकारी श्रीमती नानोटकर ने अब तक कैच द रेन मुहिम के अंतर्गत हुए कार्यों की जानकारी दी। मुहिम के अंतर्गत जिले में विभागों द्वारा 1 लाख 31 हज़ार 610 कार्य तथा पौधारोपण के 10 लाख 24 हज़ार 153 कार्य समेत कुल 11 लाख 55 हज़ार 763 कार्य किए जाने की जानकारी भी उन्होंने दी। सभा में उपस्थित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग के मार्फत इस मुहिम के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर भूजल सर्वेक्षण और विकास विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एस. एस. कडू, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावर, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत) लोखंडे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता एस. के. वानखेड़े, जिला परिषद सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता खारोडे समेत सभी गुटविकास अधिकारी, सभी तहसील कृषि अधिकारी व कुछ नगरपालिका / नगरपंचायत के मुख्याधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   11 Oct 2022 7:19 PM IST