दोषियों पर करें कड़ी कार्रवाई, गृहनिर्माण मंत्री ने परीक्षा रद्द करने का घोषणा की

Take strict action against the culprits, Home Minister announced to cancel the examination
दोषियों पर करें कड़ी कार्रवाई, गृहनिर्माण मंत्री ने परीक्षा रद्द करने का घोषणा की
पेपर लीक मामला दोषियों पर करें कड़ी कार्रवाई, गृहनिर्माण मंत्री ने परीक्षा रद्द करने का घोषणा की

डिजिटल डेस्क, वाशिम। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग व म्हाडा की ओर से विविध पदाें की भरती के लिए परिक्षा ली जानी थी लेकिन इस परीक्षा के पेपर फुटने की बात सामने आते ही इस विभाग के गृहनिर्माण मंत्री ने परीक्षा रद्द करने का घोषणा की । साथही इस मामले में तीन आरोपियांे को पकड़ने के साथही गिरफ्तारी का सिलसिला शुरु है । इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर तेजराव वानखडे की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया ।ज्ञापन मंे अवगत कराया गया कि इस परीक्षा में गड़बड़ी की सीधी जवाबदारी अब राज्य के गृहनिर्माण व स्वास्थ्य मंत्री पर आई है । उक्त परीक्षा देनेवाले लाखों परिक्षार्थियों और विद्यार्थियों का नुकसान हुआ है । यह विद्यार्थी गरीब घर के होने के साथही सामान्य मेहनतकश किसानों के पुत्र भी है । नौकरी मिले, इस हेतु यह विद्यार्थी दिन-रात पढ़ाई करते है लेकिन शासन की लापरवाही से उनकी किस्मत में निराशा ही आती है । पेपर फोड़ने का घोटाला कर बोगस उम्मीदवारों को नौकरी दी जा रही है । इस कारण बेरोज़गारी बढ़ रही है । सरकार की प्रत्येक परीक्षा में गड़बड़ घोटाला देखने को मिल रहा है । परिक्षार्थी उम्मीदवारांे का नुकसान केवल माफी मांगकर अथवा संदेवना व्यक्त करने से पुरा नहीं होंगा । इस कारण शासन का यह कर्त्यव्य है की वे इस मामले में दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें और बेरोज़गार विद्यार्थियों को न्याय दें अन्यथा हज़ारों बेरोज़गार युवक निराशा के चलते आत्महत्या करंेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार की रहेंगी । ज्ञापन में उन्होंने आगे बताया की स्वास्थ भरती परीक्षा का घोटाला ! पेपर फुटने के तार स्वास्थ्य संचालनालय तक, अब म्हाडा परीक्षा में भी वही गड़बड़ी, मध्यरात्रि में परीक्षा रद्द करने की नौबत ! सरकारी भरती का बंटाढ़ार और राज्य सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं ! भ्रष्टाचार, अनास्था आणि निर्लज्जता की सीमा ! कितने दिन और कितनी बात यह सहन करना होंगा ? राज्य में सरकार नामक विभाग कार्यान्वित होंगी या नहीं ? आज पुन: लाखो विद्यार्थियों पर मार पड़ी है ! नौकरी नहीं दे सकते तो कम से कम उनका मज़ाक तो न उड़ाए !  दोषियों पर कठोर कार्रवाई तो करे लेकिन सरकार के रुप में इसकी जवाबदारी कोई लेंगा या नहीं ? ऐसे शब्दाें में रिपाइं जिलाध्यक्ष तेजराव वानखडे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए टीप्पणी की । इस अवसर पर उनके साथ शेषराव मेश्राम, अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Created On :   23 Dec 2021 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story