ओवर लोड स्कूल ऑटो पर करें कार्रवाई, संचालकों को भी दें नोटिस

Take action on overloaded school autos, also give notice to the operators
ओवर लोड स्कूल ऑटो पर करें कार्रवाई, संचालकों को भी दें नोटिस
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश ओवर लोड स्कूल ऑटो पर करें कार्रवाई, संचालकों को भी दें नोटिस

डिजिटल डेस्क,कटनी। स्कूलों के ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वालों पर कार्रवाई करें। स्कूल बच्चे बाइकों से आते हैं और सडक़ आदि में वाहन पार्किंग करते हैं, ऐसे स्कूलों के संचालकों नोटिस जारी करें। नगर निगम, परिवहन विभाग व यातायात विभाग मिलकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने  कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा की बैठक में दिए। जिला अस्पताल परिसर में बारिश का पानी भरने को लेकर कलेक्टर ने नगर निगम से व्यवस्था को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।

स्थानीय समाधान में लापरवाही पर नाराज-

स्थानीय समाधान में चयनित शिकायतों पर समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने वाले विभागों पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और तीन  दिन जानकारी प्रस्तुत नहीं  करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ज्वाइंट कलेक्टर, सिविल सर्जन,लोक सेवा प्रबंधक व श्रम पदाधिकारी की टीम बनाकर लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की जांच करने और वास्तविकता की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। आवारा श्वानों की नसबंदी कराने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए। इसके अलावा कलेक्टर ने सेंट्रल पीजी, सीएम हाउस, सीएम मानिट की शिकायतों की समीक्षा कर उनको तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए।

छात्रावास मार्ग कराएं निर्माण-

लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पीएम अजय योजना, दिव्यांग पार्क विकसित करने सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी रोस्टर के अनुसार प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए। माधवनगर सर्किट हाउस के पास स्थित बालिका छात्रावास के मार्ग का निर्माण व प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   30 Aug 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story