इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर हो रहा टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट

T20 cricket tournament being held at Indira Gandhi Cricket Ground
इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर हो रहा टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट
छिंदवाड़ा इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर हो रहा टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर रविवार को स्पर्धा का दूसरा मैच वीटीसीए नागपुर व सर्कुलर क्लब छिंदवाड़ा के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्कुलर क्लब ने निर्धारित ओवरों में ६ विकेट खोकर १०८ रन बनाएं। जिसमें बल्लेबाज आर्यन पांडे ने ५४ व पूर्णाक राव पवार २९ नाबाद बनाएं। मैच में वीटीसीए नागपुर के गेंदबाज अगम कोहली ने २ विकेट लिए। वहीं १०9 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीटीसीए नागपुर ने लक्ष्य को १५.१ ओवर में ५ विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाज सौरभ ठुब्लिकर ने ३१ व यश राठौर ने २७ बनाए। सर्कुलर क्लब के गेंदबाज पूर्णाक राव व श्रीमंत पाटणकर ने २-२ विकेट प्राप्त किए। वीटीसीए नागपुर ने ५ विकेट से मैच अपने नाम किया। मैच में अंपायर की भूमिका में मिस्टर डिसिल्वा व मोनीश रामटेके रहे। वहीं दर्शकों को मैच का आंखों देखा हाल अखिलेश बारापात्रे व श्रांत चंदेल ने सुनाया।  
रणजी प्लेयर दिखाएंगे खेल कौशल
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनोहरलाल मालवीय की स्मृति में हो रही स्पर्धा में रणजी ट्राफी, आईपीएल व अंडर १९ इंडिया टीम में खेले खिलाड़ी शिरकत कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। स्पर्धा संचिव संदीप मालवीय ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को १ लाख २५ हजार एवं उपविजेता टीम को ६५ हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
आज का मैच
सोमवार को टी-२० क्रिकेट स्पर्धा में सोमवार को दोपहर 12 बजे से सर्कुलर क्लब छिन्दवाड़ा व बालाजी क्रिकेट क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाएगा

Created On :   17 Jan 2022 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story