हिरासत में पहुंचा तलवार लहराने वाला

Sword wielder take in custody by police
हिरासत में पहुंचा तलवार लहराने वाला
अकोला हिरासत में पहुंचा तलवार लहराने वाला

डिजिटल डेस्क, अकोला. साधना चौक अकोट फैल परिसर में तलवार और चाकू हाथ में लेकर आस पास के लोगों को भयग्रस्त करने वाले एक व्यक्ति को विशेष पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर हिरासत में  लिया। विशेष पुलिस दल को खबर मिली कि अकोट फैल परिसर में एक व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लेकर चाकू लहराता हुआ इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रहा है, जिसके कारण लोग भयग्रस्त हो रहे हैं। विशेष पुलिस दल ने अपने साथ दो पंचों काे लेकर मौके पर छापा मारा और शेख नौशाद शेख चांद (20) को हिरासत में लिया। उसके पास से एक तलवार व एक चाकू पुलिस ने जब्त किया है। इस व्यक्ति के खिलाफ धारा 4,25 के तहत अकोट फैल पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी। 

Created On :   26 Jun 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story