स्वाइन फ्लू की दस्तक... स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय, न सैंपलिंग की सुविधा न भर्ती करने व्यवस्था

स्वाइन फ्लू की दस्तक... स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय, न सैंपलिंग की सुविधा न भर्ती करने व्यवस्था
छिंदवाड़ा स्वाइन फ्लू की दस्तक... स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय, न सैंपलिंग की सुविधा न भर्ती करने व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मौसम में बदलाव के चलते जिले में स्वाइन फ्लू के वायरस एक्टिव हो गए है। पांढुर्ना में संदिग्ध मरीज मिले है। नागपुर में इलाज के दौरान एक संदिग्ध महिला की नागपुर में इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी स्वाइन फ्लू को स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिला अस्पताल समेत अन्य किसी सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीज की सैंपलिंग की सुविधा नहीं है।  
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक पांढुर्ना के जितने भी मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आए है, उनकी जांच नागपुर में हुई है। इनमें से किसी भी मरीज या मृतक महिला की जांच रिपोर्ट उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। इस वजह से विभाग जिले में स्वाइन फ्लू की मौजूदगी से इनकार कर रहा है। हालात यह है कि जिला अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू की जांच और संदिग्ध मरीजों को अलग से भर्ती करने कोई व्यवस्था नहीं है।
सैंपल लेने स्टाफ तक नहीं : किसी मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक उसे जांच के लिए सलाह देते है तो सरकारी अस्पतालों में स्वाब सैंपल लेने स्टाफ तक नियुक्ति नहीं किया गया है। संदिग्ध मरीजों को नागपुर जाकर सैंपलिंग करानी पड़ रही है।
जबलपुर भेजा जाता है सैंपल
स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों का स्वाब सैंपल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज स्थित लैब भेजा जाता है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने या जबलपुर भेजने को लेकर कोई तैयारी नहीं की है।
क्या कहते हैं अधिकारी
॥अभी तक स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य संचालनालय से कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है। जरुरत पडऩे पर व्यवस्था बनाई जाएगी। पांढुर्ना में स्वाइन फ्लू संदिग्ध मिलने की सूचना थी। जांच के लिए टीम भेजी गई थी, लेकिन किसी भी मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं हुई है।
 

Created On :   1 Sept 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story