हाथों से निकलता था पसीना अंबाझरी में लगा दी छलांग

Sweat used to come out of hands, jumped in Ambajari
हाथों से निकलता था पसीना अंबाझरी में लगा दी छलांग
दोस्त चिढ़ाने लगे हाथों से निकलता था पसीना अंबाझरी में लगा दी छलांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी तालाब में जान देने गए 15 वर्षीय बालक की अंबाझरी पुलिस व मनपा कर्मचारी ने जान बचाई। बालक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। दरअसल बालक के दोनों हाथ से अधिक पसीना निकलता है। इस बात को लेकर उसके दोस्त उसे चिढ़ाया करते थे, इससे परेशान हो गया था, जबकि हाथ से पसीना निकलना कोई बड़ी बात नहीं है। शनिवार को सुबह करीब 8.50 बजे अंबाझरी थाने के गश्ती पुलिस वाहन को पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अंबाझरी तालाब में कूद गया है। अंबाझरी थाने का गश्ती पुलिस वाहन में एपीआई  आशीष कोहले, सिपाही आशीष जाधव तत्काल  घटनास्थल पर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद स्मारक के पीछे अंबाझरी तालाब ओवर फ्लो की जगह से तालाब में युवक कूदा था। घटनास्थल पर पहुंचे अंबाझरी थाने के सिपाही आशीष जाधव व स्वामी विवेकानंद स्मारक के पास काम कर रहे मनपा कर्मचारी प्रितेश टेंभुर्णे ने अंबाझरी तालाब में छलांग लगाकर युवक को सकुशल बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला कि वह 15 वर्षीय बालक दीपक (परिवर्तित नाम) के पिता वाहन चालक हैं। मां दूसरों के घर में काम करती है। दीपक परिवार का इकलौता बेटा है। उसके दोनों हाथों से  पसीना बहुत निकलता है। इस कारण हमउम्र दोस्त उसे चिढ़ाया करते थे। करीब 4-5 माह से वह काफी तनाव में रह रहा था। 

हाथों से पसीना निकलना कोई बड़ी बात नहीं 

 डाॅ. अविनाश गावंडे, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के मुातबिक आजकल के बच्चों या युवाओं में कई ऐसी बातों को लेकर भ्रम पैदा हो जाता है, जिसका वास्तविक जीवन से कोई जुड़ाव नहीं होता है। कुछ लोग अज्ञानता या अधूरी जानकारी के कारण घातक कदम उठा लेते हैं, जैसे इस बालक ने किया। दोनों हाथ से पसीना निकलना कोई बड़ी बात नहीं है। इसके बारे में किसी चिकित्सक की सलाह लेकर अपनी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। 


 

 

Created On :   2 Jan 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story