सड़कों से मवेशियों को हटाने में छूट रहा पसीना, लोग परेशान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
स्थानीय प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई सड़कों से मवेशियों को हटाने में छूट रहा पसीना, लोग परेशान

डिजिटल डेस्क,सिवनी। आवारा मवेशियों के कारण कई समस्यां बन रही हैं लेकिन जिम्मेदार इस पर कोई सुध नही ले रहे। सबसे ज्यादा खतरा सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों से रहता है। कई लोग मवेशियों से टकराकर घायल भी हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मवेशी सड़कों पर देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि मवेशियों का ठिकाना सड़कों में बने होने से आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। शांति समिति की मीटिंग में भी यह मुद्दा उठा था जहां आश्वासन दिया कि सड़कों आवारा मवेशियों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी लेकिन अब तक नहीं की गई। इसके अलावा कई वार्डों में आवारा श्वानों की तादाद बढ़ गई है।

व्यस्तम इलाकों में अधिक

शहर के मुख्य मार्ग एवं सभी व्यस्त इलाकों में आवारा मवेशियों के जमावड़े  से छोटे  बड़े वाहन एवं पैदल चलने वाले नागरिक परेशान हो रहे हैं। बस स्टैंड,सब्जी मंडी, बुधवारी बाजार, शंकर मढिय़ा, बरघाट रोड आदि क्षेत्रों में आवारा मवेशियों की दर्जनों में संख्या विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। इन आवारा मवेशियों के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। मुख्य मार्गो पर मवेशियों के जमघट से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है इसके साथ ही आए दिन आवारा मवेशी वाहनों की चपेट में आकर घायल होते रहते हैं। इसके अलावा गली मोहल्ले एवं बाजार में हालात और भी खराब है।

हर पल मंडराता खतरा

सिवनी शहर की सड़कों में तो माना मवेशियों का साम्राज्य है। बुधवारी बाजार, सब्जी मंडी के अलावा शुक्रवारी, बस स्टैंड, कचहरी चौक आदि क्षेत्रों में मवेशियों का जमघट लगा रहता है। कई बार मवेशी राहगीरों पर हमला भी कर देते हैं। मवेशियों के मालिक अपना काम निकलने के बाद मवेशियों का प्रयोग न होने पर उन्हें सड़क पर ही आवारा छोड़ देते हैं जिससे कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। आवारा मवेशियों को पकड़कर उन्हें कांजी हाऊस में पहुंचाने का जिम्मा हॉका गैंग को है। लंबे समय से यह गैंग नजर नहीं आ रही।
 

Created On :   18 Oct 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story