- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- मूल्यांकन समिति ने की शाला की...
मूल्यांकन समिति ने की शाला की ऑनलाइन जांच
डिजिटल डेस्क, अकोला. केंद्र शासन के स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत ली जानेवाली स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार स्पर्धा में अकोला जिले की 14 शालाओं को राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त हआ है। इसमें अकोला मनपा की मराठी लड़कों की शाला क्र. 22 का समावेश है। शाला का मूल्यांकन समिति ने ऑनलाइन मूल्यांकन किया, जिसके आधार पर राज्य स्तर पर नामांकन किया गया। केंद्र सरकार ने 2014 से देश में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की। सभी शालाओं के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार शुरू किया गया। पुरस्कार के लिए राज्य की शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय अनुदानित व निजी शाला पात्र है। जिले की शालाओं ने भी नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 14 शालाओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ। शालाओं के स्वयंमूल्यांकन व उसके बाद जिलास्तरीय पड़ताल की गई। राज्यस्तरीय मूल्यांकन किया जा रहा है। ऑनलाइन जांच में प्रत्यक्ष शालेय परिसर, पानी स्वच्छता व आरोग्य को लेकर शालाओं ने उपलब्ध कराई विविध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। मूल्यांकन में शालाओं को राज्य स्तरीय टीम के समक्ष कुछ जानकारी व छायाचित्र प्रस्तुत करने होते हैं। छात्र संख्या, शाला में पानी व्यवस्था, शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था, रखरखाव, शाला व्यवस्थापन बैठकों का विवरण आदि को लेकर 31 छायाचित्र भेजने पड़ते है। अकोला मनपा की शाला क्र. 22 ने सभी शर्तों की पूर्तता की, जिससे शाला को जिलास्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। साथ ही राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए नामांकन हुआ है। शाला को पुरस्कार मिले इसलिए शाला विकास समिति की अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल, व्यवस्थापन समिति अध्यक्षा जयश्री सनगाडे, मुख्याध्यापक अर्जुन हिंगमिरे, शिक्षिका अपर्णा ढोरे, हेमलता भिरड, श्रीराम खवले, हरिदास इंगले ने परिश्रम लिए।
Created On :   29 Jun 2022 5:48 PM IST