खेत की रखवाली करने गए ग्रामीण की संदिग्ध मौत

Suspicious death of villager who went to guard the farm
खेत की रखवाली करने गए ग्रामीण की संदिग्ध मौत
हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच खेत की रखवाली करने गए ग्रामीण की संदिग्ध मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल । सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम ऐंताझर में खेत की रखवाली करने गए एक ग्रामीण की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। हत्या की चर्चा हो रही है, लेकिन पुलिस ने अभी मर्ग कायम किया है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक शोभलाल बैगा अपने परिवार के साथ ग्राम नरगी में रहता है। ग्राम ऐंताझर में मान सिंह व रणजीत सिंह के खेत के पास उसका भी खेत है। जिसमें धान की फसल लगी हुई है। वह अक्सर रात के समय ऐंताझर के खेत में बने झोपड़ी में सोने जाता था। उसके साथ पास के अन्य किसान भी बसेरा करते हैं। बताया गया है कि सोमवार की रात भी वह खाना खाकर 9 बजे बसेरा करने चला गया। अपने साथ शैलेंद्र बैगा नामक युवक को भी ले गया। जहां मान सिंह व रणजीत पहले से ही मौजूद थे। बातचीत के दौरान मान सिंह व रणजीत खाने पीने का सामान लेने चले गए। इस बीच शोभलाल व शैलेंद्र के बीच मोबाइल को लेकर मामूली विवाद हुआ। झड़प हुई, एक दूसरे को डण्डे से मारापीटा। तभी मान व रणजीत भी आ गए, जिन्होंने समझा बुझाया। इसके बाद चारों लोगों ने कुछ खाया-पिया और सो गए। इस बीच रात करीब 3-4 बजे शोभलाल हिचकियां लेने लगा। तीनों ने उठकर आसपास के लोगोंं को बुलाया और पूरी बात बताई। लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पर थाने से पुलिस पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। एएसआई अरविंद दुबे ने बताया कि मर्ग कायम किया गया है। पीएम व बिसरा जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

Created On :   6 Oct 2021 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story