संदिग्ध मौत... साक्ष्य जुटाने फॉरेंसिक टीम पहुंची घटनास्थल

संदिग्ध मौत... साक्ष्य जुटाने फॉरेंसिक टीम पहुंची घटनास्थल
छिंदवाड़ा संदिग्ध मौत... साक्ष्य जुटाने फॉरेंसिक टीम पहुंची घटनास्थल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धमरटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी के समीप पिछले दिनों एक महिला का शव मिला था। शव पुराना होने की वजह से खराब हो गया था। मामले को संदेहास्पद मानकर पुलिस ने तीन डॉक्टरों की टीम से मृतका का पीएम कराया था। पीएम रिपोर्ट देने से पहले मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक डॉक्टर और पुलिस टीम ने घटनास्थल का दोबारा निरीक्षण किया है। टीम द्वारा घटनास्थल पर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए है।
पुलिस ने बताया कि बीती १५ अप्रैल को ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी से लगभग सौ मीटर दूर नरङ्क्षसहपुर रोड स्थित अंतरबेल कॉलोनी निवासी ३२ वर्षीय महिला का शव मिला था। मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक डॉक्टर, महिला डॉक्टर और ड्यूटी डॉक्टर की टीम ने मृतका का पीएम किया था। शव खराब होने से मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। इस वजह से बुधवार को फॉरेंसिक डॉक्टर और पुलिस टीम ने फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।  
संदेहियों से पूछताछ जारी-
सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि महिला आखिरी बार जिन लोगों के संपर्क में आई थी। पुलिस उन्हें संदेही मानकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर मिले लोकेशन के आधार पर भी लोगों से पूछताछ जारी है।
 

Created On :   22 April 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story