- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 5 सचिव और 3 जीआरएस को निलंबन के...
5 सचिव और 3 जीआरएस को निलंबन के नोटिस
डिजिटल डेस्क , सतना। रामपुरबघेलान जनपद पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान शुक्रवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ५ पंचायत सचिवों और ३ जीआरएस को निलंबित करने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन में कमजोर परफारमेंस पर ३ सचिवों , प्रधानमंत्री आवास में कमजोर प्रगति पर जमुना सचिव और बीरनई सचिव का निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। आवास योजना में रूचि नहीं लेने पर 3 रोजगार सहायकों की संविदा समाप्त करने और मनरेगा में धीमी प्रगति वाले 26 सचिव तथा जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
काम नहीं पर निकल गई राशि :--------
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में महिदल कला, थथौरा और गोरइया के सचिवों को समाधान ऑनलाइन की शिकायतों में रुचि नहीं लेने तथा बिना कार्य कराए राशि आहरण करने पर निलंबन प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत जमुना में 80 प्रतिशत से कम आवास पूर्ण होने और बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर सचिव का निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डा.परीक्षित राव, एसडीएम सुरेश बेक और जनपद सीईओ अशोक तिवारी भी मौजूद थे।
१५ दिन के वेतन की कटौती :--
बीरनई के सचिव को भी आवास योजना में प्रगति कम होने के कारण निलंबन प्रस्ताव और रोजगार सहायक का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। पीएम आवास में थथौरा के जीआरएस और बिहरा नंबर-२ एवं देवमउ दलदल के रोजगार सहायक द्वारा रुचि नही लेने पर तीनों जीआरएस की संविदा समाप्त करने के प्रस्ताव मांगे गए हैं। पीएम आवास में कम उपलब्धि पर बीरनई, गुड़हरु, कंूद, मनकहरी, बठिया, पटनाखुर्द, महुरछ कंदइला, बिहरा नंबर-२ , खटखरी, देवमउ दलदल, देवर नंबर वन, सोनौरा, बांधा, डेंगरहट, सेल्हना, रामनगर, गौंहारी, खेरिया कोठार, रजरवार 18 पंचायत सचिव और जीआरएस को भी नोटिस दिए गए हैं।
मनरेगा में कमजोर प्रगति पर तपा, सिधौली, घोरकाट, गजिगवां, खोखम, करही कला, अंधरवार, पटना खुर्द के सचिव और जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
Created On :   5 March 2022 4:46 PM IST