62 कोरोना मरीजों को लेकर दिन भर रहा सस्पेंस, कंट्रोल रूम भी अंजान

Suspense remained throughout the day regarding 62 corona patients, control room also unknown
62 कोरोना मरीजों को लेकर दिन भर रहा सस्पेंस, कंट्रोल रूम भी अंजान
कटनी 62 कोरोना मरीजों को लेकर दिन भर रहा सस्पेंस, कंट्रोल रूम भी अंजान

डिजिटल डेसक  कटनी कोरोना की तीसरी लहर में जिम्मेदारों की लापरवाही से कहीं लोगों पर भारीन पड़ जाए। एक ओर टेस्टिंग में विलम्ब हो रहा है तो दूसरी ओर ट्रेसिंग सिस्टम गड़बड़ा गया है। जिले में बीते सात दिनों मेंं ही 235 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं, वहीं 24 घंटे में पॉजिटिव आए 62 मरीजों को सैम्पल के 48 घंटे बाद भी अपनी रिपोर्ट का पता नहीं था। जब लोगों को अपने संक्रमित होने की ही जानकारी नहीं है तो उनके सम्पर्क में आने वालों की टे्रसिंग कैसे हो पाएगी? यही लापरवाही भारी पड़ सकती है।
ऐसी है स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 13 जनवरी के 649 सैम्पल की जांच के लिए सुप्राटेक लैब इंदौर भेजे गए थे, इनकी रिपोर्ट शुक्रवार रात 10 बजे स्वास्थ्य विभाग को मिली लेकिन मरीजों को शनिवार शाम 6 बजे तक भी पता नहीं था कि वे संक्रमित हैं। आलम यह था कि जिस कंट्रोल रूम से कोरोना संक्रमितों की मॉनीटरिंग की जाती है वहां भी शाम तक सूची नहीं पहुंची थी। जबकि कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम का स्टाफ द्वारा जितने अलर्ट मोड में काम किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली उतनी ही बेपरवाही वाली सामने आ रही है।
कोरोना तीसरी लहर अपडेट- 15/01/2022
आज आए मरीज      -62
अब तक आए कुल मरीज-235
डिस्चार्ज हुए            00
कुल एक्टिव केस      235
आधे शहर में पहुंचा संक्रमण
बीते चार दिनों से जिले में संक्रमण में उछाल आया है। आलम यह है कि कोरोना वायरस आधे शहर में पहुंच चुका है। शुक्रवार शाम आए 67 पॉजिटिव में से 57 शहर के विभिन्न क्षेत्रों के थे, इनमें सर्वाधिक 23 पेशेंट नर्सिंग कालेज के स्टूडेंट थे। इसी तरह गुरुवार को 46 में से 41 मरीज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के थे। वहीं बुधवार को 21 में से केवल एक मरीज शहर के भट्टा मोहल्ला का था, शेष 20 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के थे। पांच दिन में ही शहर में एक्टिव केस की संख्या  सौ के पार हो गई।
बुलेटिन में एक साथ 129 की संख्या
स्वास्थ्य विभाग द्वारा द्वारा 15 जनवरी के बुलेटिन में 1341 सैम्पल की जांच में 129 केस आने की जानकारी दी गई। इनमें 128 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और केवल एक मरीज अस्पताल में उपचाररत है। एक्टिव केस की संख्या 235 दर्ज है। एक ओर जहां जिले में संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शनिवार को छुट्टी मनाते रहे। मरीजों को रिपोर्ट नहीं मिलने के इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.प्रदीप मुडिय़ा से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होने कॉल रिसीव नहीं किया।
बिना मास्क हेयर कटिंग
तीसरी लहर म कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन का पहला मामला माधवनगर थाने में दर्ज किया गया। बगैर मास्क लगाए हेयर कटिंग करने पर मोनू मेंस पार्लर एडीएम लाइन के संचालक नरेश कुमार श्रीवास निवासी पडऱवारा के विरुद्ध धारा 188 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। माधनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के अनुसार सैलून संचालक बिना मास्क लगाए काम कर रहा था।

Created On :   17 Jan 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story