संदिग्ध हालात में शव मिलने पर हत्या की आशंका

Suspected of murder if dead body is found in suspicious circumstances
संदिग्ध हालात में शव मिलने पर हत्या की आशंका
 बस स्टैण्ड पर परिजनों ने लगाया जाम संदिग्ध हालात में शव मिलने पर हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क  कटनी। थाना बरही के धवैया मोड़ पर 50 वर्षीय प्रौढ़ का संदिग्ध हालात में शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बरही बस स्टैण्ड में जाम लगा दिया। एक घंटे तक बीच मार्ग में बैठकर परिजन पुलिस और प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। रास्ते से भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया। 11 बजे के बाद ही सडक़ और बस स्टैण्ड से जाम खुल सका। परिजनों का आरोप है कि कुशल साहू (50) पिता कमला साहू की मौत हादसे में नहीं हुई है, बल्कि गांव के ही कुछ लोगों ने पुराने रंजिश को लेकर हत्या की है। पुलिस ने दोनों एंगल से जांच कराए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।
आवास की सामग्री लेने आया था मृतक
डोकरिया निवासी कुशल साहू के खाते में जब पीएम आवास का पैसा आया तो वह फूला नहीं समाया। पक्का आशियाना का सपना संजोते हुए मंगलवार शाम करीब4 बजे परिजनों को यह बताकर साइकल से बरही चला आया कि वह इस राशि से घर के लिए खिडक़ी और दरवाजे खरीदेगा। देर रात होने के बाद भी जब कुशल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पतासाजी भी की। इसके बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिली। सुबह जब अंधेरा हटा तो धवैया मोड़ में कुशल परिजनों को मृत अवस्था में मिला।
एक्सीडेंट को लेकर हुआ था विवाद
मृतक के भतीजे राकेश साहू ने बताया कि करीब तीन माह पहले एक्सीडेंट में परिवार के ही एक सदस्य की मौत हो गई थी। इसी को लेकर एक अन्य परिवार के साथ विवाद हुआ था। जिसने धमकी दी थी कि अभी तो एक ही सदस्य की मौत हुई है। आगामी समय में अन्य सदस्यों की भी मौत होगी। भतीजे ने बताया कि धवईया मोड़ में खाई में कुशल साहू का शव पड़ा रहा। जिसके सिर और पैर में चोट रही।
इनका कहना है
कुशल की मौत सडक़ हादसे में हुई है। परिजनों का जो आरोप है, उसकी भी जांच कराई जाएगी।
संदीप अयाची, थाना प्रभारी
 

Created On :   1 Sept 2021 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story