- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुशांत केस: रिया और शोविक से CBI की...
सुशांत केस: रिया और शोविक से CBI की पूछताछ, श्रुति मोदी, नीरज और जया साहा से भी सवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI की जांच का आज (31 अगस्त) 11 वां दिन है। इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से लगातार पूछताछ की जा रही है। आज सोमवार को चौथे दिन रिया और उनके भाई से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। सीबीआई आज सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू, प्रियंका के पति सिद्धार्थ से भी पूछताछ कर सकती है। जरूरत पड़ने पर सुशांत की बहनों और रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश को आमने-सामने बिठाकर सवाल जवाब किए जा सकते हैं। दरअसल सुशांत की बहन मीतू 8 से 12 जून तक भाई के साथ ही थीं। उनसे इन पांच दिनों के दौरान हुए घटनाक्रम के बारे में सवाल किए जा सकते हैं।
Sushant Singh Rajput case live update:-
सीबीआई आज सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। श्रुति DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। गेस्ट हाउस में रिया, शोविक, श्रुति, सुशांत के कुक नीरज और जया साहा से पूछताछ जारी है। ड्रग्स मामले में जया का नाम सामने आया था। रिया की जया के साथ चैट वायरल हुई थी। गौरव आर्या से ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे हैं।
भाई शोविक के साथ DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं रिया चक्रवर्ती। सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।
Maharashtra: Actor Rhea Chakraborty her brother Showik Chakraborty arrive at DRDO guest house in Santacruz, Mumbai. They are being questioned by Central Bureau of Investigation in Sushant Singh Rajput death case pic.twitter.com/ALoyw4XoOz
— ANI (@ANI) August 31, 2020
ED ऑफिस पहुंचे गौरव आर्या
गौरतलब है कि, ईडी ने गौरव आर्या को ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए नोटिस दिया था। बुधवार को रिया और होटल व्यवसायी गौरव आर्या के बीच कई व्हाट्सएप चैट सामने आए थे। गौरव का नाम ड्रग चैट में सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गौरव आर्या के होटल पर नोटिस चिपकाया था और 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था। वहीं गौरव ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था "मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है। मैं सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिला। रिया से 2017 में मिला था।
Mumbai: Gaurav Arya, owner of The Tamarind Hotel, Goa arrives at Enforcement Directorate office, in connection with
— ANI (@ANI) August 31, 2020
Sushant Singh Rajput death case pic.twitter.com/ekSd1JQHcB
सीबीआई रिया से शुक्रवार से लगातार पूछताछ कर रही है। DRDO गेस्ट हाउस में रिया से शुक्रवार को 10 घंटे, शनिवार को करीब 7 घंटे और रविवार 9 घंटे तक सवाल किए गए। इस दौरान एक्ट्रेस से सुशांत के साथ रिश्ते से लेकर केस से जुड़े कई सवाल पूछे गए। इसके अलावा रिया के भाई शोविक, सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के स्टाफ नीरज, केशव, रिया के साथ काम करने वाले सैमुअल मिरांडा से भी पूछताछ की गई है।
रिया चक्रवर्ती की गौरव आर्या समेत अन्य लोगों के साथ भी वॉट्स ऐप चैट सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम सुशांत राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही है। ईडी ने 31 जुलाई को रिया और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। जबकि एनसीबी ने वित्तीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर बुधवार को मामला दर्ज किया।
Created On :   31 Aug 2020 10:04 AM IST