- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- झाबुआ
- /
- गांव-गांव शिक्षित बेरोजगारों का...
गांव-गांव शिक्षित बेरोजगारों का सर्वे किया जाए श्री सिंह
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। जिले में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गांव-गांव सर्वे किया जाए। जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। श्री सिंह ने मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामयम योजना की प्रगति की समीक्षा की और इस योजना में प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शौकाज नोटिस जारी करने, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ तथा थांदला का सात-सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाने पर सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत जिले में 1455 हितग्राहियों के 145.50 लाख रूपये की ऋण प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत किए गए है। जिसके विरूद्ध बैंकों द्वारा 497 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए गए है। जिनमें से 419 हितग्राहियों को 41.90 लाख रूपये की ऋण राशि बैंकों द्वारा वितरित की गई है। श्री सिंह ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 8 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे आयोजित करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 100 दिवसीय अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया की इस अभियान के अंतर्गत जिले में 1134 स्कुलों और 980 आंगनवाड़ी केन्द्रों में हैण्डपम्प स्थापित करने के लिए निविदाए आमंत्रित कि गई है। श्री सिंह ने नगर में आरओं मालिकों द्वारा नगर वासियों को अशुद्ध पानी प्रदाय करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई जांच प्रतिवेदन की समीक्षा की और जांच में 16 व्यक्तियों द्वारा आरओ के माध्यम से अशुद्ध पानी सप्लाय कराना पाया गया। इस मामले में की गई कार्यवाही की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अशुद्ध जल को शुद्ध करने के लिए संबंधित व्यक्तियों को निर्देशित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में पांच मॉडल स्कुलों तथा चार उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था के लिए हैण्डपम्प खनन के प्रस्ताव दो दिवस में तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति की समीक्षा की गई और परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में 15 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय पॉलेटेक्नीक कॉलेज में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। साथ ही इस मेले का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं ताकि जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इस बैठक में पूर्व में आयोजित रोजगार मेलों का प्रचार-प्रसार नहीं किए जाने पर राणापुर तथा झाबुआ के जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के लिए शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। इस बैठक में झोला छाप डॉक्टरों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए झोला छाप डॉक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए हैं कि जिले में कालाबाजारी तथा अवैध भण्डारण करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जावे। उचित मूल्य दुकानों का समय - समय पर निरीक्षण किया जावे और अनियमितता पाई जाने पर सेल्समेनों पर एफआईआर दर्ज कराई जावे।
Created On :   6 Jan 2021 2:50 PM IST