- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी: पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर...
सीधी: पुलिस अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोर्स का किया गया औचक निरीक्षण वैध दस्तावेजों के बिना डिनेचर्ड स्पिरिट रखने पर होगी वैधानिक कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी संयुक्त जांच दल द्वारा मनोज मेडिकल स्टोर, सिटी मेडिकल स्टोर, रामा फार्मा, शिव मेडिकल स्टोर, लक्ष्मी मेडिकल, गौरव मेडिकल आदि मेडिकल प्रतिष्ठानों की स्वास्थ्य अमले के साथ सघन जांच की गई। जांच के दौरान शिव मेडिकल से डिनेचर्ड स्प्रिट आईपी 500 की दो बोतलें और प्रैक्टिन टेबलेट और प्रतिष्ठान के पास भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की खाली पड़ी बोतलें पाई गई। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान मनोज मेडिकल स्टोर से बिक्री की जा रही औषधियों का स्टॉक पंजी व विक्रय की गई दवाइयों के डॉक्टरी परामर्श का विवरण मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं कर सके। निरीक्षण के दौरान दवा विक्रेताओं द्वारा स्टॉक पंजी विक्रय की गई दवाइयों के डॉक्टरी परामर्श का विवरण व अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर व कफ सिरप आदि का वर्तमान स्टॉप वह वितरण का ब्यावरा संबंधित प्रतिष्ठानों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्र, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार गोपद बनास सहित आबकारी, मेडिकल एवं पुलिस दल द्वारा निरीक्षण की कार्यवाही संपादित की गई।
Created On :   19 Oct 2020 3:44 PM IST