रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा में मचा द्वंद्व - भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सांसद समर्थक हुए आमने-सामने

Supporters face-off in BJP over illegal sand mining
रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा में मचा द्वंद्व - भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सांसद समर्थक हुए आमने-सामने
रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा में मचा द्वंद्व - भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सांसद समर्थक हुए आमने-सामने

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर/गाडरवारा । रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा में द्वंद्व मच गया है। मंगलवार शाम करीब सात बजे भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद राजपूत ने प्रेस वार्ता की और जिले की रेत खदानों के समूह का ठेका लेने वाली धनलक्ष्मी कंपनी तथा सांसद राव उदय प्रताप की मिलीभगत से रेत का अवैध उत्खनन होने का आरोप लगाया। इसके बाद रात करीब नौ बजे बजे सांसद प्रतिनिधि राव संदीप सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस की और कहा कि यह तमाम आरोप शिवा कार्पोरेशन के इशारे पर लगाए जा रहे हैं।
नेताओं व अधिकारियों के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ा
आनंद राजपूत ने गाडरवारा में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिले में धनलक्ष्मी कंपनी के आने के साथ नेताओं व अधिकारियों के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ा है। आपराधिक घटनाएं और सरेआम गुंडागर्दी भी की जा रही है। इसका विरोध किया तो मेरे ऊपर ही अवैध उत्खनन का झूठा प्रकरण बना दिया। यहां बता दें कि श्री राजपूत को चार दिन पहले ही खनिज विभाग द्वारा ग्राम मेहरागांव में तीन हजार घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन करने के मामले में नोटिस जारी करते हुए, एक करोड़ 87 लाख 50 हजार रूपये का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है। श्री राजपूत ने कहा कि मेरे द्वारा जहां रेत के अवैध उत्खनन किए जाने की बात कही गई है वहां कंपनी चेक पोस्ट बनाए हुए है। जो प्रकरण बनाया है उसमें न तो स्थानीय व्यक्तियों के हस्ताक्षर है और न ही मेरे नाम पर उत्खनन करने वाली मशीन या परिवहन करने वाहन का उल्लेख है। उन्होंने ठेका कंपनी सहित सांसद से अपनी जान को खतरा बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
सांसद बोले - कंपनी को प्रश्रय देने का आरोप निराधार
रेत के अवैध उत्खनन को लेकर अपनी ही पार्टी के साथी द्वारा मोर्चा खोले जाने और सीधे-सीधे आरोपित किए जाने पर सांसद (नरसिंहपुर-होशंगाबाद) राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध कारोबार या किसी कंपनी को प्रश्रय देने का आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि किसी को धमकाने या गलत कार्य में सहयोग करने के लिए मैने कभी किसी को नहीं कहा है। आनंद राजपूत मेरा प्रतिनिधि भी रहा है, लेकिन यह आरोप क्यों लगाए जा रहे है समझ से परे है। उधर गाडरवारा में सांसद प्रतिनिधि राव संदीप सिंह ने आरोप लगाया कि होशंगाबाद की शिवा कार्पोरेशन के इशारे पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं, जो  निराधार हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी फोरम पर बात रखी जाती तो आनंद राजपूत को न्याय मिलता और अवैध उत्खनन को प्रश्रय देने वालों पर कार्रवाई होती।
 

Created On :   4 Nov 2020 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story