चित्रकूट समेत जिले के ८ सब स्टेशनों की आपूर्ति लडख़ड़ाई

Supply of 8 sub-stations of the district including Chitrakoot faltered
चित्रकूट समेत जिले के ८ सब स्टेशनों की आपूर्ति लडख़ड़ाई
सतना चित्रकूट समेत जिले के ८ सब स्टेशनों की आपूर्ति लडख़ड़ाई

 डिजिटल डेस्क,सतना। चालू ग्रीष्मकालीन सीजन में मौसम के तल्ख तेवर जारी हैं। प्री-मानसून एक्टिविटी के दौर में रविवार की दोपहर लगभग ५० किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आए अंधड़ ने जिले के चित्रकूट समेत ८ विद्युत वितरण केंद्रों की पावर आपूर्ति उड़ा दी। पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी  के अधिकारियों एक अनुमान के मुताबिक चित्रकूट के अलावा मझगवां, जैतवारा, बिरसिंहपुर, कोटर ,रामपुरबघेलान, सज्जनपुर, छिबौरा और बाबुपूर विद्युत वितरण क्षेत्रों के ५० से भी ज्यादा बिजली के पोल टूट कर गिर गए।  
पहले भी उखड़ चुके हैं  ११९६  खंभे:——-
उल्लेखनीय है, इससे पहले २३ मई को जिले में ११० किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आए धूल भरे अंधड़ ने बिजली के लगभग ११९६ खंभे तोड़कर विद्युत कंपनी को लगभग  ७५ लाख ९६ हजार रुपए की चोट मारी थी। जानकारों ने बताया कि इस भारी क्षति के एवज में सतना को मेंटीनेंस वर्क के लिए महज  ४२ लाख रुपए मिले हैं। विद्युत कंपनी के स्टॉक में पोल नहीं होने के कारण १००० नए पोल का आर्डर दिया गया है। रविवार को एक और अंधड़ आने से टूटे खंभों की संख्या फिलहाल बढ़कर १२४६ हो गई है। एक अनुमान के अनुसार जिले के २०० गांव पावर कट होने के कारण अंधेरे में चले गए हैं। 
झूरी नदी में ३३ केवी लाइन पर दरख्त गिरा :——-
रविवार की शाम 4 बजे के करीब चित्रकूट, जैतवारा, मझगवां, कोटर, रामपुर, छिबौरा, बाबूपुर, कोटर आदि क्षेत्रों में करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। चित्रकूट में एक घंटे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई,जिस कारण से झूरी नदी के पास 33 केवी लाइन की लाइन में पेड़ गिरने से  आपूर्ति बंद हो गई। चित्रकूट में सोमवती अमावस्या होने से बिजली कम्पनी की 2 टीम को लगाकर बिजली आपूर्ति शाम साढ़े 5 बजे तक पूरी तरह से बहाल करा दी गई है। मगर तराई क्षेत्र के लगे कई गांवों में बिजली सप्लाई ठप्प है। 
 ७ दिन से सामान्य से नीचे है पारा :—
 प्री मानसून एक्टिविटी के कारण जिला मुख्यालय समेत जिले में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान विगत ७ दिनों से सामान्य से एक डिग्री नीचे चल रहे हैं। मौसम महकमे ने बताया कि रविवार को यहां अधिकतम तापमान ४२.५ डिग्री सेल्सीयस के मुकाबले ४१.३ डिग्री और न्यूनतम तापमान २८.५ डिग्री के मुकाबले २७.७  डिग्री मापा गया। पूर्वानुमान के मुताबिक चालू माह में मौसम के ऐसे ही तेवर बरकरार  रहने के आसार हैं। 
 मौसम का मिजाज :—- 
 + तापमान 
 (डिग्री सेल्सीयस में )
 अधिकतम : ४१.३
  न्यूनतम : २७.७
+ नमी 
 (प्रतिशत में )
सुबह: ३८
 शाम : ३१
 

Created On :   30 May 2022 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story