5000 रुपए की रिश्वत लेते पर्यवेक्षक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,दमोह। नकल कराने के नाम पर रिश्वत लेते हुए एक पर्यवेक्षक को सागर लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आवेदक - रामू पिता नन्हेभाई रैकवार ग्राम देवलाई तह पथरिया जिला दमोह ने शिकायत की थी कि आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल अहिरवार,अध्यापक (माध्यमिक शाला शिक्षक), शा उ मा वि नरसिंहगढ़,जिला दमोह के द्वारा नकल कराने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। इस मामले में घटनास्थल सीतानगर तिराहा नरसिंहगढ़ से आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
रिश्वत राशि 5000 (पांच हजार) रूपये की बताई गई है। आवेदक की बेटी को परीक्षा में सहयोग करने व अच्छे नंबरों से पास करवाने के एवज में 5000 (पांच हजार) रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा गया।
टीम उपुअ राजेश खेड़े, उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव,निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी एवं प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, सुरेंद्र सिंह, संजीव अग्निहोत्री, संतोष गोस्वामी सहित विपुस्था स्टाफ मोजूद रहा जिन्होंने आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई की है।
Created On :   3 March 2023 5:13 PM IST