छात्रावास में बिन ब्याही मां बनी छात्रा मामले में अधीक्षिका निलंबित, ठंडे बस्ते में पुलिस जांच

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल छात्रावास में बिन ब्याही मां बनी छात्रा मामले में अधीक्षिका निलंबित, ठंडे बस्ते में पुलिस जांच

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कोतवाली अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एक नाबालिग छात्रा के मां बनने एवं नवजात शिशु की हत्या मामले में अधीक्षिका को पद से हटाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है।  गौरतलब है कि बीते 20-21 नवंबर 2022 को छात्रावास परिसर में नवजात शिशु का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामना आया था। पुलिस जांच में यह छात्रावासी छात्रा के गर्भवती होने एवं प्रसव के बाद शिशु की हत्या की आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में छात्रावास की व्यवस्था पर सवाल उठने शुरु हुए।

जिला शिक्षाधिकारी द्वारा छात्रावास के निरीक्षण में अधीक्षिका अमिता तिवारी अध्यापक शासकीय कन्या स्कूल  सोहागपुर की लापरवाही पाए जाने पर उन्हें अधीक्षिका के पद से हटाते हुए शिक्षिका सुधा पटेल को प्रभारी बनाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर वंदना वैद्य के प्रस्ताव पर संभागीय उपायुक्त जनजातीय एवं अनुसूचित जाति विभाग द्वारा 6 जनवरी को आदेश जारी करते हुए अधीक्षिका अमिता तिवारी को निलंबित करते हुए मुख्यालय बीईओ कार्यालय जयसिंहनगर तय किया गया। निलंबन आदेश में कहा गया है कि अमिता तिवारी का छात्रावास की व्यवस्थाओं पर कोई नियंत्रण नहीं था तथा छात्राओं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया।छात्राओं से संवादहीनता के कारण ही उक्त घटना हुई

गौरतलब है कि मामले में आरोपी छात्रा पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर कोतवाली पुलिस द्वारा पहले ही जेल भेजा जा चुका है, लेकिन आगे की विवेचना ठंडे बस्ते में है। कोतवाली टीआई वायएस परिहार के अनुसार अभी की विवेचना में छात्रा के अलावा अन्य किसी के विरुद्ध साक्ष्य नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रकरण की विवेचना अभी चल रही है।
 

Created On :   25 Jan 2023 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story