दिन भर धूप-छांव, गर्मी भी असरदार

Sun-shade throughout the day, heat is also effective
दिन भर धूप-छांव, गर्मी भी असरदार
नागपुर दिन भर धूप-छांव, गर्मी भी असरदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तैयार होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। नागपुर समेत विदर्भ में पारा लुढ़कने के 24 घंटे बाद ही फिर उछाल मार रहा है। नागपुर में 24 घंटे में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। रविवार को दिन भर धूप-छांव का माहौल रहा, लेकिन गर्मी का भी एहसास होता रहा। अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

अभी तपन से राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम का मिजाज बदलने से स्थानीय स्तर पर भी परिवर्तन हो रहा है। नागपुर समेत विदर्भ में पारा थोड़ा ऊपर हुआ है। अकोला, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा, वाशिम व यवतमाल में इक्का-दुक्का स्थानों पर हीट वेव की संभावना जताई गई है। विदर्भ में ब्रह्मपुरी सबसे गर्म रहा। वहां का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस रहा। नागपुर में रिकार्ड तापमान के आसार नहीं, लेकिन तपन महसूस होगी। 

Created On :   9 May 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story