सुधांशु महाराज देंगे ‘जीवन में सुखी कैसे रहें’ का सूत्र

Sudhanshu maharaj will give the formula of how to be happy in life
सुधांशु महाराज देंगे ‘जीवन में सुखी कैसे रहें’ का सूत्र
सुधांशु महाराज देंगे ‘जीवन में सुखी कैसे रहें’ का सूत्र

डिजिटल डेस्क,  नागपुर ।  विश्व जागृति मिशन की नागपुर शाखा की ओर से आचार्य सुधांशु जी महाराज के सान्निध्य में ‘जीवन में सुखी कैसे रहें’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन बुधवार, 5 फरवरी को किया गया है। कार्यक्रम शाम 4.30 से रात 8 बजे तक रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह में होगा। कार्यक्रम के संयोजक अशोक गोयल हैं। 

आचार्य शिवदत्त ने पत्र-परिषद में बताया कि विशेष कार्यक्रम के लिए महाराजश्री का आगमन 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे विमानतल पर होगा। महाराजश्री का दिलीप मुरारका के निवास स्थान शंकर नगर में आगमन होगा। कार्यक्रम सभी भक्तों के लिए निःशुल्क रखा गया है। व्याख्यान के बाद शहर में कार्यरत व कार्यशील सेवाभावी संस्थाओं की ओर से महाराजश्री का नागरी सत्कार किया जाएगा।

पत्र-परिषद में महामंत्री दिलीप मुरारका, गोविंदलाल सारडा, धनराज जैन, गौरीशंकर अग्रवाल, विट्ठल मेहर, पद्माकर देशपांडे उपस्थित थे। मिशन के प्रधान द्वारकाप्रसाद कांकाणी, देवीलाल जायस्वाल, अजीत सारडा, नरेश रावल, विजयकुमार जैस्वाल, गोपाल गोयल, श्रीकांत जैस्वाल, रमेश सरोदे, अनिल वझे, वीरेंद्र बंसल, देवीदास देशमाने, लक्ष्मण मगनानी, जयेश मांडले, दिनेश लखमापुरे, सुनील वोहरा ने उपस्थिति की अपील की है। सफलतार्थ शरद विरखरे, मनोहर मालोदे, अशोक जैन, राजकुमार जैस, दामोदार राउत, अनिल वेद, युवा क्रांति दल व महिला समिति की संध्या मुरारका, संध्या वेद, पूर्णिमा गोयल, मंजू जैन, वनिता सरोदे, पूर्णिमा स्वामी, कुसुम खंडेलवाल  प्रयासरत हैं। 

युवा व विद्यार्थी आमंत्रित 
कार्यक्रम के संयोजक अशोक गोयल ने बताया कि आचार्य सुधांशु जी महाराज के सान्निध्य में ‘जीवन में सुखी कैसे रहें’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं व विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। शहर के अनेक कॉलेज और छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे। युवा ही देश का भविष्य है। समाज और देश को नई दिशा देने में उनका विशेष योगदान रहता है।  

Created On :   4 Feb 2020 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story