रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर को 4 साल की कैद, जुर्माना भी

Sub inspector four year jail and fined for taking bribe
रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर को 4 साल की कैद, जुर्माना भी
रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर को 4 साल की कैद, जुर्माना भी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अपराधियों को जेल भेतने वाला पुलिस सब इंस्पेक्टर अब खुद जेल की हवा खाएगा । नौकरी करते पूरे पांच वर्ष भी नहीं हुए थे कि यह सब इंस्पेक्टर सीधे साधे लोगों से पैसे वसूल करने लगा था । ऐसे ही एक मामले में ट्रेप हुआ और कोर्ट ने उसे जेल पहुंचा दिया। अब इसे नौकरी के भी लाले पड़ जाएंगे । इस संबंध में बताया गया है कि थाना पाटन के सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार को विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त जबलपुर के द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13(1)(ड्ढ)13(2) मैं 4 वर्ष के कारावास और रू. 7000रुपए के जुर्माने से दंडित किया जाकर जेल भेजा गया।

हाइवा मालिक से मांगी थी रिश्वत

प्रकरण में शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार यादव निवासी शास्त्री नगर जबलपुर द्वारा दिनांक 19/2/ 2018 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की गई कि वह बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता है उसके पास दो हाइवा डम्पर है। इन हाइवा से वह बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई जबलपुर से पाटन करता है।थाना पाटन में पदस्थ उप निरीक्षक आलोक कुमार उससे कहता है अगर गाड़ी चलाना है तो 10 हजार इंट्री फीस देना होगी । हर गाड़ी 10 हजार के हिसाब आरोपी प्रार्थी से 20 हजार की मांग कर रहा था । राशि न देने पर मोटर व्हीकल एक्ट के किसी  भी नियम में गाड़ी खड़ी कराने की धमकी दे रहा था । प्रार्थी आरोपी को  रिश्वत नहीं देना चाहता था कार्यवाही कराना चाहता था। बातचीत  के दौरान 5 हजार रुपये आरोपी ने  ले लिए थे।  पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेश पर गठित लोकायुक्त दल के द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी को  दिनांक 20/2/18 को उसके पाटन स्थित शासकीय आवास में 5000 रुपये की रिश्वत लेते  रंगे हाथों पकड़ा गया था । आरोपी के द्वारा प्रार्थी से रिश्वत की राशि ली जाकर अपने लोवर की जेब मे रख ली गई थी। आरोपी के लोवर की जेब से राशि बरामद की गई।  विशेष लोक अभियोजक प्रशांत शुक्ला के द्वारा  लोकायुक्त संगठन  की ओर से  पैरवी की गई । प्रकरण में अभियोग पत्र दिनांक 20/6/2019 को प्रसतुत किया गया मात्र दो माह 8 दिन  में प्रकरण का निराकरण हो गया । आरोपी की जुलाई वर्ष 13 में नियुक्त हुई थी उसकी शासकीय सेवा के मात्र 5 वर्ष में ही आरोपी ट्रेप हो गया।

Created On :   28 Aug 2019 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story