विद्यार्थियों ने तैयार की 1000 से अधिक कलाकृतियां

Students prepared more than 1000 artworks
विद्यार्थियों ने तैयार की 1000 से अधिक कलाकृतियां
नागपुर विद्यार्थियों ने तैयार की 1000 से अधिक कलाकृतियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धरमपेठ स्थित भंवर राठोड डिजाइनिंग स्टूडियो (बीआरडीएस) के 250 विद्यार्थियों ने कैनवास पर विविध चित्रों को उकेरा। इन चित्रों की प्रदर्शनी सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में लगाई गई। प्रदर्शनी में 1000 से अधिक पेंटिग्स, छायाचित्र व कलाकृतियों का समावेश था। इसके अलावा पेपर वर्क, थ्रीडी आर्ट वर्क, फैशनेबल ड्रेस मटेरियल, कपडेपर डेकोरेटिव आर्ट, मूर्तियां, शो के सामान आदि का समावेश था। कैनवास पर बने चित्रों में जीवन व प्रकृति के विविध रूप दिखाए गए। साथ ही विविध सामाजिक संदेश भी दिए गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों हुआ। इस अवसर पर बीआरडीएस की प्रमुख रीना पांडे, परीक्षक डॉ. सदानंद चौधरी, राजकुमार बोंबाटे समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे। 

बावनकुले ने विद्यार्थियों की संकल्पना व कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थी भविष्य में देश-विदेश में नाम कमाएंगे। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में  आदित्य धाबेकर, अतुल ठाकरे, गणेश नानोटकर, राधा बागेकर, अविनाश ठाकुर, चैतन्य खैरकर, आर्या खोब्रागडे, कुणाल मदने, तन्मेष पवनीकर, ओजस घुई, सोमया जयस्वाल, विशेष भास्करवार, हर्ष भाटी, निहारिका  देशमुख, सारंग नागथने. आर्या गजरवार आदि विजेता रहे। 

 

Created On :   24 April 2023 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story