मां-बाप के झकड़े से तंग आकर छठवीं कक्षा के छात्र ने गटका जहर
डिजिटल डेस्क, आसिफा बाद। तेलंगाना के जगतीयाल जिले में एक बच्चे ने मां बाप के झगड़े से तंग आकर जहर पी लिया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चा धर्मपुरी मंडल में निजी पाठशाला में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मपुरी मंडल के रायपटनम के रहने वाले पायल श्रीनिवास और ममता की शादी 13 साल पहले हुई थी। श्रीनिवास मंचेरियाल में फाइनेंस का काम करता है। उसका एक बेटा श्रावण और एक बेटी है। बेटे के जन्म के बाद अक्सर पति पत्नी में झगड़ा होता था। झगड़े से तंग आकर 4 साल पहले ममता माईके चली गई। झगड़े के कारण कई बार गांव में पंचायत भी की गई और पुलिस में शिकायत भी की गई। पति - पत्नी के झगड़े के कारण श्रीनिवास ने दूसरी शादी कर ली। फिर पहली पत्नी से तलाक मांगा, पहली पत्नी ने तलाक देने से इंकार किया। झगड़ा जब बढ़ गया, तब बच्चे ने कीटनाशक पी लिया।
Created On :   11 July 2019 7:08 PM IST