- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन और वन्यजीवों से जुड़ी जानकारियों...
वन और वन्यजीवों से जुड़ी जानकारियों से रूबरू हुए विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क अमानगंज.। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन के परिक्षेत्र अमागंज के हाथी डोल में दिनांक २२ फरवरी एवं २३ फरवरी को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन परिक्षेत्र अधिकारी गौरव नामदेव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रथम दिवस २२ फरवरी को तारा विक्रमपुर और सिरी के विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्रायें तथा द्वितीय दिवस दिनांक २३ फरवरी को अमानगंज कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रायें शामिल हुई। अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हुए विद्यार्थियों को हाथी डोल का भ्रमण कराया गया तथा वहां पर स्थित प्राकृतिक स्थलों वृक्षों, पौधों की पहचान कराते हुए उनके उपयोग तथा महत्व की जानकारी दी गई। वनपरिक्षेत्र अधिकारी गौरव नामदेव ने मोैजूद जलीय स्थल के बारे में बताया कि इसमेंं पूरे १२ महिने स्वच्छ पानी मोैजूद रहता है यहां पर बाघ सहित अन्य वन्यप्राणी भी पानी पीने के लिये पहँुचते है। उन्होनें हाथी डोल स्थित सागौन, तेंदू, खैर, करधई सहित अन्य वृक्षों के संबंध में जानकारी दी गई। पहाडी पर स्थित गुफा और वहां बने शैल चित्रों के बारे में बताया गया तथा कहा गया कि चित्र हजारों साल पुराने है। कार्यक्रम में पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा भी शामिल हुए। जिन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद किया वन्यजीव इको सिस्टम, जलवायु परिवर्तन तथा कैरियर से जुड़ी छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा का उन्होंने समाधान किया। मास्टर टे्रनर भवानी दीन पटेल और मनीष रावत ने विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक एवं रोचक जानकारियां दी। पत्रकार राजेश तिवारी ने पर्यायवरण, जलवायु परिवर्तन इको सिस्टम को लेकर अपने विचार रखे तथा प्रकृति के साथ हो रही छेड़-छाड़ से देश दुनिया में खड़ी हो चुकी परेशानियों पर अपने विचार रखे। इसी कड़ी में छात्र अनन्या तिवारी ने शानदार देश प्रेम से ओतप्रोत गीत की प्रस्तुति दी है। कार्यक्रम के दौरान छात्रा-छात्राओं के लिये आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता रखी गई। आयोजन में मोनिका नामदेव, वनपाल रामचंद्र गौतम तथा स्टाफ शामिल रहा।
Created On :   25 Feb 2022 10:44 AM IST