विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर निजी वाहनों से कर रहे आवाजाही

Students are traveling by private vehicles risking their lives
विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर निजी वाहनों से कर रहे आवाजाही
परेशानी विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर निजी वाहनों से कर रहे आवाजाही

डिजिटल डेस्क, भंडारा। एसटी महामंडल के कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होने के कारण विद्यार्थियों को शाला में आवाजाही करने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जो विद्यार्थियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ग्रामीण परिसर के विद्यार्थी तहसील के स्थान एवं शहर के स्थान पर पढ़ाई करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते है। जिन्हें आवागमन के लिए एसटी का सहारा ही था, परंतु दो माह का समय बीत गया एसटी कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होने के कारण विद्याथियों को एसटी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सुबह के समय ग्रामीण परिसर के विद्यार्थी बस स्थानक का रूख करते है, परंतु बसों के शुरू नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। 

मानव विकास मिशन की पास खा रही धूल

ग्रामीण परिसर के विद्यार्थियों को शाला में आवाजाही करने के लिए मानव विकास कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क एसटी की पास दी जाती है। जिसके कारण ग्रामीण परिसर के अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए गांव से बाहर भेजते हैं। परंतु बस बंद होने के कारण नि:शुल्क की पास धूल चाट रही है, जिसका खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। शासन एवं प्रशासन द्वारा शीघ्र निर्णय लेकर एसटी बसों को शुरू किया जाए, अन्यथा आंदोलन किए जाने की चेतावनी पंचायत समिति सदस्य सुभाष बोरकर द्वारा दी गई है। 

 

Created On :   1 Feb 2022 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story