छात्र गिरफ्तार- ट्रैकिंग के बहाने मनाली से लाता था क्रीम चरस - कॉलेज के दोस्तों समेत कस्टमर्स को करता था सप्लाई
डिजिटल डेस्क, आशीष सिंह, मुंबई। मुबई पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया, जो ट्रैकिंग के बहाने हिमाचल प्रदेश के मनाली जाता और वहां ड्रग्स सिंडिकेट से सबसे उम्दा चरस लेकर लौटता था। आरोपी छात्र अपने कॉलेज के दोस्तों समेत कई लोगों को चरस सप्लाई करता था। ग्रेजुएशन कर रहे अक्षय रविन्द्र राजगुरु नामक छात्र को बोरीवली पुलिस की एंटी टेररिज्म सेल ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो बोरीवली के गोविंद नगर स्थित नील टावर के पास 60 ग्राम की उम्दा क्वालिटी चरस लेकर सप्लाई करने पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि ये मलाना क्रीम चरस है।
बोरीवली पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि दुनिया की सबसे अच्छी चरस मलाना क्रीम कुल्लू मनाली में पाई जाती है। कई ड्रग्स की लत के एडिक्ट विदेशी सैलानी भी इसी मलाना क्रीम के लिए कुल्लू मनाली जाते हैं। इसी वजह से इस चरस की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। पकड़ा गया छात्र भी यही मलाना क्रीम की चरस लेकर मुबई में कॉलेज दोस्तों और कस्टमर्स को मोटी रकम पर सप्लाई करता था।
[gallery]
Created On :   23 April 2023 5:16 PM IST